उत्तराखंड में इस साल भी कांवड़ यात्रा पर रोक
By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, हल्द्वानी। देवभूमि उत्तराखंड में इस साल भी श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के आयोजन पर रोक रहेगी। तीसरी लहर के अंदेशे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। हालांकि माना यह भी जा रहा है कि कुंभ मेले के आयोजन की तरह सरकार की फजीहत न हो, इसके चलते यह कदम उठाया …
अमृत विचार, हल्द्वानी। देवभूमि उत्तराखंड में इस साल भी श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के आयोजन पर रोक रहेगी। तीसरी लहर के अंदेशे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। हालांकि माना यह भी जा रहा है कि कुंभ मेले के आयोजन की तरह सरकार की फजीहत न हो, इसके चलते यह कदम उठाया गया है।
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने शुक्रवार को बताया कि कोविड-19 के चलते इस बार भी कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने जनता से अपील की है कि कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें।