बदायूं: महिलाओं व बच्चे को बंधक बना साढ़े छह लाख की डकैती

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सिलहरी/सालारपुर (बदायूं), अमृत विचार। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के एक गांव के तीन अलग-अलग घरों में महिला व बच्चे को बंधक बनाकर सशस्त्र बदमाशों ने नगदी व आभूषण समेत करीब करीब साढ़े छह लाख का माल लूट लिया। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दी है। हालांकि पुलिस अधिकारी इसे चोरी बता रहे हैं। गांव भगवतीपुर …

सिलहरी/सालारपुर (बदायूं), अमृत विचार। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के एक गांव के तीन अलग-अलग घरों में महिला व बच्चे को बंधक बनाकर सशस्त्र बदमाशों ने नगदी व आभूषण समेत करीब करीब साढ़े छह लाख का माल लूट लिया। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दी है। हालांकि पुलिस अधिकारी इसे चोरी बता रहे हैं।

गांव भगवतीपुर के मजरा भजपुरा में बुधवार रात दो भाई खरग सिंह व हाकिम सिंह भगतवतीपुर में मेंथा फैक्ट्री पर तेल पिराने गए थे। घर पर खरग सिंह की पत्नी रामादेवी और नरेंद्र की पत्नी धनदेवी बच्चों के साथ सो रही थीं। देर रात आधा दर्जन से ज्यादा सशस्त्र बदमाश घर का दरवाजा न होने की वजह से घुस गए और खरग सिंह के चार वर्ष के नाती को कब्जे में ले लिया। अलमारी में रखे 50 हजार रुपये व लगभग चार लाख रुपये के सोने, चांदी के आभूषण, एक एलइडी समेट ली।

इसी बीच मायके आई खरग सिंह की बेटी मीरा जाग गई और बच्चे को बंधक बना देख चिल्लाने लगी। बदमाशों ने उसके ऊपर बंदूक तानकर चुप करा दिया। सारा सामान समेटने के बाद बदमाश फरार हो गए। इसी दौरान कुछ असलाहधारी बदमाश पड़ोस में बेचे सिंह के घर में घुसे थे। बेचे सिंह की पुत्रवधु विधवा सदासुखी को बंधक बनाकर अलमारी में रखे 50 हजार रुपये और डेढ़ लाख रुपये के आभूषण लूट लिए।

घटना के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान

बेचे सिंह ने बताया कि उसकी पुत्रबधु के साथ मारपीट कर बदमाश जेवर व नगदी समेट ले गए। एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान, सीओ सिटी सीपी सिंह, सिविल लाइन एसओ संजीव शुक्ला रात में ही गांव पहुंच गए। पुलिस ने दूर तक बदमाशों की तलाश में कॉबिंग की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।

एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान ने कहा कि पीड़ितों के घर में दरवाजा तक नहीं है इससे जाहिर होता है कि लूट की घटना नहीं हुई है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अपराधियों की तलाश की जा रही है। सिविल लाइन एसओ संजीव शुक्ला ने कहा कि पीड़ितों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अभियुक्तों को पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई हैं।

संबंधित समाचार