हल्द्वानी: 22 दिन बाद नैनीताल जिले में फिर बना कंटेनमेंट जोन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना के घटते हुए मामले के बीच एक बार फिर से कंटेनमेंट जोन बना दिए गए हैं। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि इन जगहों पर कोरोना टीकाकरण करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसलिए एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने यह कदम उठाया है। जिले में …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना के घटते हुए मामले के बीच एक बार फिर से कंटेनमेंट जोन बना दिए गए हैं। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि इन जगहों पर कोरोना टीकाकरण करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसलिए एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने यह कदम उठाया है।

जिले में अभी तक 176 कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे। कोरोना संक्रमण कम होने की वजह से सात जून को कंटेनमेंट जोन समाप्त कर दिए गए थे। अब एक जुलाई को चौधरी कॉलोनी बरेली रोड और शीशमहल में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। यहां पर कोरोना टीकाकरण करने आई स्वास्थ्य विभाग की टीम में कुछ स्वास्थ्यकर्मी पॉजिटिव आ गए थे। एसीएमओ डा. रश्मि पंत ने बताया कि इसलिए इन जगहों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।