बरेली: सुभाष नगर में 14 घंटे से नहीं आई बिजली, पानी को भी तरसे लोग
बरेली, अमृत विचार। भयंकर गर्मी में बिजली कटौती का सिलसिला लगातार जारी है। सुभाषनगर क्षेत्र में 14 घंटे तक बिजली कटौती से क्षेत्रवासी गर्मी से बेहाल हो गए। बिजली न आने की वजह से कॉलोनी के लोग पानी को भी तरस गए। लोगों ने बिजली कर्मचारियों पर कॉल न उठाने का आरोप लगाते हुए जमकर …
बरेली, अमृत विचार। भयंकर गर्मी में बिजली कटौती का सिलसिला लगातार जारी है। सुभाषनगर क्षेत्र में 14 घंटे तक बिजली कटौती से क्षेत्रवासी गर्मी से बेहाल हो गए। बिजली न आने की वजह से कॉलोनी के लोग पानी को भी तरस गए। लोगों ने बिजली कर्मचारियों पर कॉल न उठाने का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। वही अवर अभियंता ने सभी आरोपों को गलत बताते हुए बिजली की सप्लाई चालू रखने की बात कही है।
बिजली आपूर्ति में सुधार होता नहीं दिख रहा है। प्रतिदिन बिजली कटौती समस्याओं का निराकरण न होने से लोगों में आक्रोश पनप रहा है। अधिकारियों के लाख दावों के बाद भी बिजली 15 घंटे से अधिक नहीं मिल रही है। बिजली व्यवस्था दिन पर दिन चरमरा रही है। सिटी में 18 और देहात में 14 से 15 घंटे बिजली आपूर्ति हो रही। जबकि विभाग दावा कर रहा है कि बिजली आपूर्ति बीस घंटे से अधिक ग्रामीण व सिटी में 22 घंटे दी जा रही है।
यह दावा इन दिनों बिल्कुल विपरित है। सुभाषनगर उपकेन्द्र से जुड़े बदायूं रोड तिरुपति विहार कॉलोनी नेकपुर के लोगों ने बताया कि मंगलवा की रात से बुधवार की सुबह तक बिजली कटौती की गई। 14 घंटे तक बिजली कटौती होने से लोग परेशान हे गए। अधिकारियों के साथ जेई को भी फोन किया मगर उनका फोन नहीं उठा। बिजली ना होने से में पानी खत्म होने से बच्चे बुजुर्ग कॉलोनी के लोग परेशान हो गए। वही किला क्षेत्र के कई इलाको में लो-वोल्टेज की समस्या से लोगों को दिक्क्त हुई।
कर्मचारियों को भेजकर फेस ठीक कराया
अवर अभियंता सुभाषनगर मंजीत सिंह ने बताया कि तिरुपति विहार कॉलोनी में फेस न आने की सूचना पर कर्मचारियों को भेजकर उसे ठीक कराया गया था। क्षेत्र में बिजली की सप्लाई चल रही है। कॉलोनी के लोगों ने फर्जी आरोप लगाया है।
