ICC Rankings: कीवी कप्तान Williamson एक बार फिर बने विश्व के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज
दुबई। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन पिछले हफ्ते अपनी टीम को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनिशप (डब्ल्यूटीसी) खिताब जिताने के बाद बुधवार को जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिर से नंबर एक स्थान पर पहुंच गए हैं। विलियम्सन भारत के खिलाफ लॉ स्कोरिंग डब्ल्यूटीसी फाइनल में 49 और 52 रन की पारी की बदौलत 13 रेटिंग …
दुबई। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन पिछले हफ्ते अपनी टीम को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनिशप (डब्ल्यूटीसी) खिताब जिताने के बाद बुधवार को जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिर से नंबर एक स्थान पर पहुंच गए हैं। विलियम्सन भारत के खिलाफ लॉ स्कोरिंग डब्ल्यूटीसी फाइनल में 49 और 52 रन की पारी की बदौलत 13 रेटिंग अंकों के फायदे के साथ ओवरऑल 900 रेटिंग अंकों के साथ नंबर एक पर पहुंच गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ 891 रेटिंग अंकों के साथ पर अब दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। विलियम्सन ने इससे पहले नवंबर 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान नंबर एक स्थान हासिल किया था। कप्तान विलियम्सन के अलावा न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ियों को रैंकिंग में फायदा हुआ है, जिसमें अनुभवी रॉस टेलर, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे और काइल जैमिसन शामिल हैं।
दूसरी पारी में नाबाद 47 रन बनाने और विलियम्सन के साथ 96 रन की मैच विजयी साझेदारी की बदौलत टेलर को तीन स्थानों का फायदा हुआ है और वह 14वें स्थान पर आ गए हैं, जबकि पहली पारी में अर्ध शतक जड़ने वाले कॉनवे 18 स्थानों की छलांग के साथ 42वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं जैमिसन और बोल्ट को गेंदबाजी रैंकिंग में फायदा हुआ है। डब्ल्यूटीसी फाइनल में सात विकेट लेने वाले जैमिसन अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 13वें, जबकि बोल्ट दो स्थानों की छलांग के साथ 11वें स्थान पर आ गए हैं।
