अल्मोड़ा: लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लघंन कर रहे सरकार के मंत्री

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने प्रदेश के मंत्रियों पर लोकतांत्रिक मर्यादाओं के उल्लघंन का आरोप लगाया है। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा है कि बाल विकास मंत्री रेखा आर्या द्वारा अभियान चलाकर मेडिकल कालेज के प्राचार्य का उत्पीडऩ किया जा रहा है। जो ठीक नहीं है। यहां जारी बयान में …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने प्रदेश के मंत्रियों पर लोकतांत्रिक मर्यादाओं के उल्लघंन का आरोप लगाया है। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा है कि बाल विकास मंत्री रेखा आर्या द्वारा अभियान चलाकर मेडिकल कालेज के प्राचार्य का उत्पीडऩ किया जा रहा है। जो ठीक नहीं है।

यहां जारी बयान में तिवारी और पार्टी की सोमेश्वर सीट से विधानसभा प्रत्याशी रही किरन आर्या ने कहा है कि सरकारी काम काज और उसकी बैठकों की एक मर्यादा होती है। उसमें सतारूढ़ पार्टी के नेताओं को शामिल करना सत्ता के दुरुपयोग के दायरे में आता है। ऐसे में अगर भाजपा सरकार लोकतांत्रिक मर्यादाओं का जरा भी सम्मान करती है तो ऐसे मंत्रियों और अधिकारियों जो अपने निजी स्वार्थ के लिए मनमानी कर रहे हैं। उनके ऊपर कार्रवाई की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान बाल विकास मंत्री रेखा आर्या का मेडिकल कालेज के प्राचार्य के प्रति किया जा रहा व्यवहार ठीक नहीं है। तिवारी ने कहा कि सोमेश्वर विधानसभा में नानीसार, डांडा कांडा, समेत तमाम क्षेत्रों में भू माफियाओं को मनमानी करने की छूट सरकार द्वारा दी गई है। आंदोलनकारियों पर झूठे मुकदमे लगाए गए हैं। लेकिन इन सवालों पर प्रदेश सरकार के मंत्री चुप्पी साधे हुए हैं। जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं को सुधारने में लगे मेडिकल कालेज के प्राचार्य को अपमानित करने का प्रयास किया जा रहा है। तिवारी ने कहा कि पार्टी इसका विरोध करती है और अगर जरूरत पड़ी तो पार्टी ऐसी सरकार और मंत्रियों के खिलाफ मोर्चा खोलने में भी देर नहीं करेगी।

संबंधित समाचार