मुरादाबाद: सड़क हादसे में युवक की मौत, मचा कोहराम
मुरादाबाद,अमृत विचार। सड़क किनारे खड़े मिनी ट्रक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में चालक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। बिलारी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हर्ष नगर …
मुरादाबाद,अमृत विचार। सड़क किनारे खड़े मिनी ट्रक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में चालक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
बिलारी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हर्ष नगर निवासी 30 वर्षीय प्रमुख सिंह यादव पुराने टायर खरीदने का काम करता था। बुधवार सुबह वह सहसपुर निवासी प्रभात के साथ मिनी ट्रक लेकर टायर खरीदने रामपुर जा रहे थे। कुंदरकी थाना क्षेत्र में पुराने टोल टैक्स के पास मिनी ट्रक का साइलेंसर टूट गया।
प्रमुख सिंह वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर साइलेंसर ठीक कर रहा था। पीछे से तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसमें टक्कर मार दी। हादसे में चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
जानकारी मिलते रोते-बिलखते परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए। थाना प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
