एक ऐसी जगह जहां ठहर गया मानसून, …थम गए बादल और चलने लगी हवाएं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जयपुर। लगभग दो सप्ताह पहले राजस्थान में दस्तक दे चुका मानसून पिछले दस दिन से एक ही जगह ठहरा है तथा इसके पांच-छह दिन आगे बढ़ने का अनुमान नहीं है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार मानसून की उतरी सीमा मंगलवार को भी बाड़मेर, भीलवाड़ा व धौलपुर से गुजर रही है, यानी यह पिछले दस दिनों …

जयपुर। लगभग दो सप्ताह पहले राजस्थान में दस्तक दे चुका मानसून पिछले दस दिन से एक ही जगह ठहरा है तथा इसके पांच-छह दिन आगे बढ़ने का अनुमान नहीं है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार मानसून की उतरी सीमा मंगलवार को भी बाड़मेर, भीलवाड़ा व धौलपुर से गुजर रही है, यानी यह पिछले दस दिनों से स्थिर है।

इसके अनुसार आगामी पांच-छह दिन राज्य में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं है। उल्लेखनीय है कि दक्षिण पश्चिम मानसून ने 18 जून को राज्य के दक्षिण पूर्वी हिस्से से राजस्थान में दस्तक दी। मानसून की उत्तरी सीमा राज्य के उदयपुर व झालावाड़ जिलों से गुजर रही है। इस बीच राज्य में अगले 24 में राज्य के कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं कहीं गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

हालांकि राज्य के अधिकांश स्थानों पर आगामी चार- पांच दिन बारिश की संभावना नहीं है और मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। बीकानेर, जोधपुर संभाग में भी आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा व अपेक्षाकृत धूल भरी हवाएं चलेंगी।

संबंधित समाचार