अल्मोड़ा: बैंक अधिकारी बनकर कर रहा था ठगी, पुलिस ने झारखंड से दबोचा…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। विकास खंड स्याल्दे के वेतनधार निवासी एक ग्रामीण के खाते से बैंक अधिकारी बनकर तीस हजार रुपए की ठगी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के तार झारखंड प्रदेश के गिरिडीह जिले से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने दबिश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है और उसे …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। विकास खंड स्याल्दे के वेतनधार निवासी एक ग्रामीण के खाते से बैंक अधिकारी बनकर तीस हजार रुपए की ठगी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के तार झारखंड प्रदेश के गिरिडीह जिले से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने दबिश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

बीते 30 अप्रैल 2018 को वेतनधार निवासी दौलत सिंह पुत्र बचे सिंह को एक फोन आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को बैंक अधिकारी बताकर उनसे उनका एटीएम और ओटीपी नंबर पूछ लिया। थोड़ी ही देर में दौलत सिंह के खाते से तीस हजार रुपए निकाल लिए गए। दौलत ने इसकी सूचना तत्काल राजस्व उपनिरीक्षक पयालगांव को दी। उक्त मामले को राजस्व क्षेत्र से स्थानांतरित कर रेगुलर पुलिस को सौंपा गया। एसएसपी पंकल भट्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए तुरंत थानाध्यक्ष द्वाराहाट अजय लाल साह और सर्विलांस टीम को सतर्क किया और आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

सर्विलांस टीम की मदद से अभियुक्त की तलाश करते हुए पुलिस टीम ने बीते दिनों झारखंड प्रदेश के गिरिडीह जिले में दबिश दी और साइबर ठगी करने वाले आशीष कुमार पुत्र विनोद राम निवासी बेलाटाड़, थाना बद्धीहा को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

सावधानी बरतने की अपील
एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट ने जनपद वासियों से साइबर ठगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी बैंक द्वारा फोन पर बैंक खाते से संबंधित जानकारी नहीं मांगी जाती। उन्होंने बताया कि आजकल साइबर ठग ऑनलाइन तरह तरह के प्रलोभन देकर लोगों के खाते से पैसा उड़ा रहे हैं। इसलिए ऑनलाइन किसी भी प्रलोभन में ना आएं।