कार्तिक और सारा की फिर बनेगी जोड़ी, ‘लव आज कल’ में दिखे साथ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री सारा अली खान की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर फिर साथ नजर आ सकती है। कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्‍म ‘सत्‍यनारायण की कथा’ का वीडियो टीजर पोस्‍टर हाल ही में रिलीज हुआ है। View this post on Instagram A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) इस फिल्‍म को …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री सारा अली खान की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर फिर साथ नजर आ सकती है। कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्‍म ‘सत्‍यनारायण की कथा’ का वीडियो टीजर पोस्‍टर हाल ही में रिलीज हुआ है।

इस फिल्‍म को साजिद नाडियाडवाला प्रोडयूस करने वाले हैं, जबकि इसे समीर विद्वांस निर्देशित करेंगे। ‘सत्‍यनारायण की कथा’ एक एपिक लव स्‍टोरी है, जिसमें कार्तिक लीड रोल प्‍ले कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अपोजिट सारा अली खान काम करती नजर आ सकती है।

रोहित धवन की एक फिल्म को पूरा करने के बाद कार्तिक आर्यन इस फिल्म पर काम शुरू कर सकते हैं। कार्तिक आर्यन और सारा अली खान निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आज कल’ में साथ नजर आए थे। कार्तिक की अगली फिल्म ‘धमाका’ जल्द ही रिलीज होगी। इसके अलावा कार्तिक आर्यन ‘भूल भुलैया 2’ में भी काम कर रहे हैं जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी और तब्बू नजर आने वाली हैं।

संबंधित समाचार