खटीमा: बाइक समेत झाड़ी में गिरा, फिर थाने आकर बोला कोई चुरा ले गया
खटीमा, अमृत विचार। रात्रि में झनकईया थाने पहुंचा एक युवक बोला साहब मेरी बाइक चोरी हो गई है जिसकी रिपोर्ट दर्ज कर पता लगाया जाय। जिस पर पुलिस ने बाइक का पता लगाने का आश्वाशन दिया। रविवार सुबह जंगल के क्षेत्र मेलाघाट रोड पर मॉर्निंग वॉक कर रहे युवकों ने सूखी नहर के पास झाड़ियों …
खटीमा, अमृत विचार। रात्रि में झनकईया थाने पहुंचा एक युवक बोला साहब मेरी बाइक चोरी हो गई है जिसकी रिपोर्ट दर्ज कर पता लगाया जाय। जिस पर पुलिस ने बाइक का पता लगाने का आश्वाशन दिया।
रविवार सुबह जंगल के क्षेत्र मेलाघाट रोड पर मॉर्निंग वॉक कर रहे युवकों ने सूखी नहर के पास झाड़ियों में पड़ी एक बाइक देखी। अनहोनी की आशंका पर उन्होंने आसपास की झाड़ियों को खंगाला लेकिन बाइक स्वामी नजर नहीं आया। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया।
खोजबीन के बाद पता चला कि बाइक उसी युवक की है जो बीती रात बाइक चोरी होने की बात कर रहा था। पुलिस जांच में सामने आया कि बगुलिया निवासी श्यामजीत चांदपुर से कम कर बाइक से वापस घर लौट रहा था कि इसी बीच उसका सुतंलन बिगड़ गया और वह झाड़ियों में जा गिरा। इसके बाद वह किसी तरह थाने पंहुचा और और वहां मौजूद पुलिस कर्मियों से बाइक चाेरी हो जाने की बात कही। बहरहाल थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल ने बताया कि युवक को उसकी बाइक मिलने की सूचना दे दी है।
