धमाकों से दहला जम्मू एयरफोर्स स्टेशन, राजनाथ सिंह ने की वायुसेना उप प्रमुख से बात
जम्मू,अमृत विचार। जम्मू के टेक्निकल एयरपोर्ट परिसर में देर रात दो बजे के करीब दो धमाके हुए हैं। धमाके की आवाज काफी तेज थी और इस वजह से पूरे इलाके में दहशत की स्थिति बन गई है। इस हमले में दो जवान घायल हो गए हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का दल जांच के लिए …
जम्मू,अमृत विचार। जम्मू के टेक्निकल एयरपोर्ट परिसर में देर रात दो बजे के करीब दो धमाके हुए हैं। धमाके की आवाज काफी तेज थी और इस वजह से पूरे इलाके में दहशत की स्थिति बन गई है। इस हमले में दो जवान घायल हो गए हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का दल जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचा गया है। माना जा रहा है नजदीकी पाकिस्तान बॉर्डर से ड्रोन को संचालित कर यह धमाके किए गए। एयरपोर्ट और जम्मू शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
जम्मू हवाई अड्डा परिसर में रात करीब 2.30 बजे तकनीकी इलाके में एक धमाका हुआ। सुरक्षा अधिकारी कुछ समझ पाते। पांच मिनट के बाद दूसरा धमाका हो गया। इसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया। फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। दोनों विस्फोट कम तीव्रता वाले थे। एक ने एक इमारत की छत को मामूली नुकसान पहुंचाया, जबकि दूसरा धमाका खुले क्षेत्र में हुआ। इंडियन एयर फोर्स के ट्वीट से मामले की पुष्टि हुई है।
There was no damage to any equipment. Investigation is in progress along with civil agencies.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) June 27, 2021
आशंका है कि हवाई अड्डे के पास विस्फोटों को अंजाम देने के लिए दो ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। किसी भी उपकरण को कोई नुकसान नहीं हुआ। एयरपोर्ट से मकवाल बॉर्डर की दूरी करीब पांच किलोमीटर है। इसके साथ यह बात भी सामने आ रही है कि ड्रोन में जीपीएस लगा था।
आशंका जताई जा रही है कि इस ड्रोन को सीमा पार से हैंडल किया जा रहा था। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। एनआईए की टीम और एनएसजी कमांडो एयरपोर्ट पहुंचे हैं। घटनास्थल का चप्पा-चप्पा खंगाला जा रहा है।
राजनाथ सिंह ने वायुसेना के उप प्रमुख से बात की
भारतीय वायुसेना इस बात की जांच कर रही है कि रविवार को जम्मू में उसके अड्डे पर हुए कम तीव्रता वाले दो विस्फोट आतंकवादी हमला तो नहीं थे। रक्षा प्रतिष्ठान से जुड़े अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यालय ने बताया कि उन्होंने वायुसेना के उपप्रमुख एयर मार्शल एचएस अरोड़ा से विस्फोटों के संबंध में बात की।
उन्होंने बताया कि जांच करने वाले अधिकारी हवाईअड्डे पर विस्फोटकों को गिराने के लिए ड्रोन के संभावित इस्तेमाल की भी छानबीन कर रहे हैं। इस हवाईअड्डे में वायुसेना की विभिन्न संपत्तियां हैं। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने ट्वीट किया कि जम्मू वायु सेना स्टेशन के तकनीकी क्षेत्र में रविवार तड़के “कम तीव्रता वाले दो विस्फोट” होने की सूचना मिली। इनमें से एक विस्फोट ने एक इमारत की छत को मामूली नुकसान पहुंचाया, जबकि दूसरा विस्फोट खुले क्षेत्र में हुआ।
वायु सेना ने कहा, “किसी भी उपकरण को कोई नुकसान नहीं हुआ। असैन्य एजेंसियों के साथ मिलकर जांच की जा रही है।” रक्षा मंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया, ”रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू में वायु सेना स्टेशन पर आज हुई घटना के बारे में वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल एचएस अरोड़ा से बात की। एयर मार्शल विक्रम सिंह स्थिति का जायजा लेने जम्मू पहुंच रहे हैं।”
अधिकारियों ने बताया कि विस्फोटों में आतंकवादी नेटवर्कों की संभावित संलिप्तता समेत विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया को विस्फोटों के बारे में अवगत कराया गया है। वायुसेना प्रमुख शनिवार से बांग्लादेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।
