बरेली: जुलाई में शुरू होंगी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की मौखिकी परीक्षाएं
बरेली, अमृत विचार। स्नातक और स्नातकोत्तर की मुख्य परीक्षाओं से पहले रुहेलखंड विश्वविद्यालय प्रयोगात्मक व मौखिकी परीक्षाओं का आयोजन करायेगा। परीक्षाएं 1 जुलाई से शुरू हो सकती हैं और 15 जुलाई से पहले समाप्त हो जाएंगी, क्योंकि उसके बाद मुख्य परीक्षाएं आयोजित होंगी। इस बार प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए छात्रों के लिए प्रयोगशालाएं नहीं खोली …
बरेली, अमृत विचार। स्नातक और स्नातकोत्तर की मुख्य परीक्षाओं से पहले रुहेलखंड विश्वविद्यालय प्रयोगात्मक व मौखिकी परीक्षाओं का आयोजन करायेगा। परीक्षाएं 1 जुलाई से शुरू हो सकती हैं और 15 जुलाई से पहले समाप्त हो जाएंगी, क्योंकि उसके बाद मुख्य परीक्षाएं आयोजित होंगी।
इस बार प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए छात्रों के लिए प्रयोगशालाएं नहीं खोली जाएंगी लेकिन उनके असाइनमेंट पहले से ही तैयार करा लिए जाएंगे। परीक्षक उनके असाइनमेंट का पहले ही मूल्यांकन कर लेंगे। इसके साथ ही उन्हें पूरे दिन परेशान नहीं होना होगा। छात्रों को निर्धारित समय में बुलाकर उसकी मौखिकी परीक्षा संपन्न करा ली जाएंगी। इस दौरान छात्रों को दूर-दूर बैठाया जाएगा।
