लखीमपुर-खीरी: भंडारे में जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 35 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

निघासन/ लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। धर्मापुरवा गांव से गुलरीपुरवा माता राज राजेश्वरी देवी मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में महिलाओं सहित 35 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को आनन-फानन में सीएचसी निघासन लाया गया जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने 28 घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। …

निघासन/ लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। धर्मापुरवा गांव से गुलरीपुरवा माता राज राजेश्वरी देवी मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में महिलाओं सहित 35 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को आनन-फानन में सीएचसी निघासन लाया गया जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने 28 घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हादसा मंगलवार की सुबह हुआ। थाना निघासन क्षेत्र के गांव धर्मापुर के मजरा गुनाखर टांडा निवासी ननकू सिंह ने गांव गुलरीपुरवा स्थित मां राजेश्वरी देवी दुर्गा मंदिर पर भंडारा माना था। मंगलवार को पड़ोसी गांव दीदारू टांडा निवासी धर्मेंद्र सिंह के ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर वह देवी मंदिर गुलरीपुरवा जा रहे थे।

ट्रैक्टर के पीछे जुड़े एक डनलप और एक ट्रॉली में परिवार, रिश्तेदार और आसपास के लोगों को मिलाकर करीब 50 लोग सवार थे। हरसिंहपुर गांव के पहले मां सिद्धेश्वरी देवी मंदिर के निकट डनलप के पीछे जिस हुक से ट्राली जुड़ी थी वह हुक टूटकर अलग हो गया। इससे पीछे जुड़ी ट्राली खुलकर रोड किनारे खेत में पलट गई।

हादसे में ट्रॉली पर सवार महिलाएं, बच्चे और आदमी उसी के नीचे दबकर फंस गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। शोर शराबा होने पर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण गांव से मोटा रस्सा लेकर आए और इस रस्से के जरिये ट्राली को सीधा करके नीचे फंसे लोगों को निकाला।

दुर्घटना में धर्मापुर निवासी सुमनदेवी, गुनाखर टांडा निवासी पम्मी (8), गोमती (35), मनीषा (12), काजल (10), लक्ष्मी (12), वर्षा (7), रामबेटी (35), वेदपाल सिंह, कर्मपाल सिंह और शिवराम (12) समेत करीब 35 लोग घायल हो गए। पुलिस ने पांच एंबुलेंस बुलवाकर सभी घायलों को निघासन सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद 28 घायलों को हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ज्यादा चोटिल बच्चे हुए हैं।

संबंधित समाचार