अल्मोड़ा: लोहे के पाइप से पत्नी को पीट-पीट कर उतार दिया मौत के घाट
अमृत विचार, अल्मोड़ा। तहसील चौखुटिया के एक गांव में एक वृद्ध ने मामूली विवाद में अपनी ही पत्नी की लोहे के पाइप से पीट पीट कर हत्या कर दी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि आरोपी वृद्ध को भी गिरफ्तार …
अमृत विचार, अल्मोड़ा। तहसील चौखुटिया के एक गांव में एक वृद्ध ने मामूली विवाद में अपनी ही पत्नी की लोहे के पाइप से पीट पीट कर हत्या कर दी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि आरोपी वृद्ध को भी गिरफ्तार किया गया है।
चौखुटिया तहसील के ग्राम छाना निवासी 64 वर्षीय प्रयाग सिंह पुत्र स्व. कमल सिंह की अपनी पत्नी 57 वर्षीय देवकी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि प्रयाग सिंह ने घर रखे एक पाइप से देवकी देवी की पिटाई शुरू कर दी। लगातार किए गए ताबड़तोड़ प्रहारों के कारण देवकी देवी की मौत हो गई।
पुलिस को मामले की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष अशोक कांडपाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृतका देवकी देवी का शव मकान के प्रथम तल से बरामद कर लिया। कांडपाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जबकि मृतका के पुत्र योगेश की तहरीर पर थाना चौखुटिया में प्रयाग सिंह के खिलाफ धारा 302 में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया।
कांडपाल ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार मृतका पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से बीमार चल रही थी। जिस कारण अक्सर उसका अपने पति के साथ झगड़ा होता रहता था। रविवार की रात भी दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और गुस्से में होश खो बैठे प्रयाग सिंह ने देवकी पर ताबड़तोड़ प्रहार करने शुरू कर दिया। जिसमें देवकी देवी की मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
