बरेली: तीसरी लहर से कैसे बचाएंगे बच्चों को जब डॉक्टर किट ही नहीं ले रहे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावित तीसरी  लहर में बच्चों में संक्रमण की संभावनाओं को देखते हुए शासन व प्रशासन की तैयारियां तेज हो गई हैं लेकिन ब्लॉक के सीएचसी चिकित्सा प्रभारी यूपीएमएसीएल (उत्तर प्रदेश मेडिकल कॉरपोरेशन लि.) स्टोर से मेडिकल किट लेने के लिए नहीं पहुंच रहे है। ऐसे में बच्चों …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावित तीसरी  लहर में बच्चों में संक्रमण की संभावनाओं को देखते हुए शासन व प्रशासन की तैयारियां तेज हो गई हैं लेकिन ब्लॉक के सीएचसी चिकित्सा प्रभारी यूपीएमएसीएल (उत्तर प्रदेश मेडिकल कॉरपोरेशन लि.) स्टोर से मेडिकल किट लेने के लिए नहीं पहुंच रहे है। ऐसे में बच्चों को तीसरी लहर से बचाने की मंशा पर पानी फिर सकता है।

तीसरी लहर को लेकर जिले में अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर पीआईसीयू, एनआईसीयू भी बनाए जा चुके है। विशेषज्ञों के अनुसार छह-आठ हफ्ते में तीसरी लहर का प्रकोप भी शुरु हो जाएगा। इसको लेकर शासन की ओर से जिले में ब्लॉकों में वितरित होने के लिए मेडिकल किट भेजी गई है। सीएमओ डा. एसके गर्ग ने बताया कि 0- 12 साल तक के बच्चों को मेडिसिन किट दी जाएगी। स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की निगरानी समितियों के माध्यम से इसका वितरण कराया जाएगा।

नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. अशोक कुमार ने बताया कि तीसरी लहर को लेकर बेड, जांच, इलाज सहित अन्य तैयारियां पूरी कराई जा रही हैं। जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की 1,273 निगरानी समितियां मेडिसिन किट का वितरित करेंगी। उन्होंने बताया कि 26 जून को दवाइयां जिले में वितरित की जाएंगी। विभागीय आंकड़ों के अनुसार आलमपुर जाफराबाद में 2300, बहेड़ी में 2700, भदपुरा में 1975, भोजीपुरा में 1925, भुता में 2300, बिथरी चैनपुर में 1850, दमखोदा में 1825 , फरीदपुर में 1950, फतेहगंज पश्चिमी में 1675, क्यारा में 1600, मझगवां में 2175 , मीरगंज में 1675 ,नबावगंज में 2675, रामनगर में 1475, शेरगढ़ में 2275, शहरी क्षेत्र में 2000 मेडिकल किटों का वितरण होना है।

इनमें से फरीदपुर, मझगवां, शेरगढ़ व फतेहगंज पश्चिमी में मेडिकल किट पहुंच गई है, जबकि 11 ब्लॉकों व अर्बन में किटे सीएचसी प्रभारियों के ढुलमुल रवैए से ब्लॉकों में नहीं पहुंच पाई है। इस बाबत नोडल अधिकारी डा. अशोक कुमार ने बताया कि सभी सीएचसी प्रभारियों को किटें लेने के संबंध में निर्देशित किया गया है, जल्द ही सभी 16 ब्लॉकों में मेडिकल किट पहुंचेंगी

संबंधित समाचार