Happy Fathers Day: फादर्स डे पर पिता को दें ये उपहार, आप दोनों का रिश्ता बन जाए और खास…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सपने तो मेरे थे पर उन्हें पूरा करने का रास्ता कोई, और बताये जा रहा था वो थे “पापा”..!! यूं तो हर घर में आमतौर पर देखा गया है कि बच्चे अपनी मां के ही दुलारे और लाडले होते हैं। बॉलीवुड की मूवी में भी मां की ममता का जिक्र कई बार देखने को मिल …

सपने तो मेरे थे पर उन्हें पूरा करने का रास्ता कोई,

और बताये जा रहा था वो थे “पापा”..!!

यूं तो हर घर में आमतौर पर देखा गया है कि बच्चे अपनी मां के ही दुलारे और लाडले होते हैं। बॉलीवुड की मूवी में भी मां की ममता का जिक्र कई बार देखने को मिल ही जाता है। लेकिन इन सबके बीच पूरे घर की जिम्मेदारी चुपचाप निभाने वाला शख्स पिता ही होता है। अक्सर सख्त मिजाज से अपने बच्चों से पेश आने वाला यह पिता अपने बच्चों की खुशियों के लिए उम्र भर सब कुछ करने को तैयार रहता है। तेजी से बदलती दुनिया में पिता को स्पेशल फील कराने के लिए लोग फादर्स डे मनाते हैं।

जून महीने के हर तीसरे रविवार को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस बार यह खास दिन 20 जून यानि कि आज ही है। यूं तो अपने मां-बाप से प्यार जताने और उनकी केयर करने के लिए कोई खास दिन नहीं होता। आप हर दिन जब चाहें अपने मां-बाप को स्पेशल फील करा सकते हैं लेकिन फादर्स डे के दिन आप अपने पिता को खुलकर बता सकते हैं कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं और उनके बिना आपकी जिंदगी अधूरी सी ही है।

आज के दिन आप अपने पिता को कोई खास तोहफा देकर फादर्स डे सेलिब्रेट कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि अपने पापा को कौन सा गिफ्ट दें तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे तोहफे बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने पिता को देकर उन्हें खास महसूस करा सकते हैं।

जानिए फादर्स डे पर पिता को कौन-कौन से तोहफे दे सकते हैं

घड़ी
आमतौर पर पापा को घड़ी पहनने का काफी शौक होता है इसलिए फादर्स डे पर आप अपने पापा को एक नयी कलाई घड़ी गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं । अगर आपका बजट ज्यादा है तो आप एक अच्छी सी घड़ी भी गिफ्ट कर सकते हैं।

नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन
लॉकडाउन के कारण हर कोई अपना ज्यादातर समय घर पर समय बिता रहे है। ऐसे में आप अपने पापा को फादर्स डे 2021 के लिए ओटीपी सब्सक्रिप्शन भी दे सकते। आप नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, डिजनी प्लस हॉटस्टार, जी5 सहित कई ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन दे सकते हैं।

गुड लुक प्लांट
कहा जाता है कि बोनजाई, मनी प्लांट और कई अन्य पौधे आपके जीवन में सौभाग्य लाते हैं इसलिए अपने पिता के लिए इन हरे गिफ्ट का सिलेक्शन आप कर सकते हैं। यह प्यारे और हरे पौधे उनके मन को भी खुश करेंगे और घर में खुशहाली भी लेकर आते हैं।

पावर बैंक
पावर बैंक फादर्स डे गिफ्ट का एक अन्य सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। यह आपके बजट में भी आ जाएगा और आपके पिता के लिए काफी उपयोगी साबित भी होगा।

फोटो की रिंग
फादर्स डे पर पापा के साथ बचपन की यादें साझा करना चाहते तो उनके लिए एक सुंदर सा पर्सनलाइज्ड फोटो की रिंग भी चुन सकते हैं। उसमें अपने बचपन की फोटो लगाई है और अपने पापा को गिफ्ट कर दीजिए। यह उन्हें पसंद भी आएगा और आपकी पापा के साथ बोंडिंग भी अच्छी होगी ।

संबंधित समाचार