पीलीभीत: बस की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बीसलपुर/पीलीभीत, अमृत विचार। बीसलपुर बरेली मार्ग पर तेज गति से आ रही प्राइवेट बस की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की मौत हो गई। जबकि दो किशोरियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद चालक बस को छोड़कर भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शवों …

बीसलपुर/पीलीभीत, अमृत विचार। बीसलपुर बरेली मार्ग पर तेज गति से आ रही प्राइवेट बस की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की मौत हो गई। जबकि दो किशोरियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद चालक बस को छोड़कर भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भाई-बहन की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

शुक्रवार को बीसलपुर बरेली मार्ग पर चलने वाली निजी बस बरेली से सवारियां लेकर शाम करीब 8:15 बजे बीसलपुर आ रही थी। ग्राम चुर्रा सकतपुर के पास बरेली के भुता थाना क्षेत्र के ग्राम अर्जुनपुर निवासी कल्लू (20) बाइक से अपनी चचेरी बहन सुदामा पुत्री भीमसेन, भतीजी सलोनी पुत्री राजपाल व बहन रजनी की ग्राम चुर्रा सकतपुर में निजी क्लीनिक पर दवा लेने आ रहे थे।

घटनास्थल की पड़ताल करती पुलिस

युवक व उसके परिवार के सभी सदस्य बुखार से पीड़ित थे। चारों लोग एक ही बाइक पर सवार थे। जैसी ही उनकी बाइक उक्त ग्राम में स्थिति ईट भट्टे के पास पहुंची तभी बस के चालक ने लापरवाही से एक का एक बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कल्लू व सुदामा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सलोनी व रजनी गंभीर रूप से घायल हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को बरेली के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई गई है। हादसे के बाद चालक बस को छोड़कर भाग गया। चौकी इंचार्ज गौतम सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। खबर लिखे जाने तक मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई थी। पुलिस ने मौके पर खड़ी निजी यात्री बस और क्षतिग्रस्त बाइक को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है। एक ही परिवार में दो लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस बस चालक की तलाश में जुटी है।

संबंधित समाचार