बरेली: रामजन्मभूमि जमीन घोटाले पर कांग्रेस ने भाजपा पर कसा तंज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट सवालों के घेरे में है। ट्रस्ट पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। इसे लेकर कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल हमलावर हो गए हैं। कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट से मामले में हस्‍तक्षेप की मांग की है। जिसकों लेकर गुरूवार को महानगर कमेटी ने राष्ट्रपति को संबोधित …

बरेली, अमृत विचार। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट सवालों के घेरे में है। ट्रस्ट पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। इसे लेकर कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल हमलावर हो गए हैं। कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट से मामले में हस्‍तक्षेप की मांग की है। जिसकों लेकर गुरूवार को महानगर कमेटी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में दिया है।

महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि कोई कल्पना भी नहीं कर सकता कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के नाम पर कोई घोटाला और भ्रष्टाचार करने की हिम्मत करेगा। लेकिन जो कागज सामने आए है उनसे प्रतीत होता है कि मंदिर के जमीन में करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है। उनका आरोप है कि घोटाला सामने आने के बाद ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने भी ट्रस्ट के अंदर मनमानी और अपारदर्शिता का आरोप लगाया गया है। महंत को ट्रस्ट की तरफ से लिए गए फैसलों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जाती है इसका अर्थ है कि दाल में कुछ काला है।

अजय शुक्ला ने आरोप लगाया कि इस पूरे प्रकरण में भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेताओं की संलिप्तता है, जिनको बचाने के लिए पूरी भाजपा लखनऊ से लेकर दिल्ली तक लग गई है। इस मौके पर केके दीक्षित, योगेश जौहरी, हाजी जुबैर, सुचित्रा सिंह, प्रभातगिरी गोस्वामी, पारस शुक्ला, रमेश श्रीवास्तव, बिलाल कुरैशी, हर्ष बिसारिया, विजय मौर्य सौरभ राठी, शिरोज कुरैशी, चारु मेहरोत्रा, हर्षित दुबे, अंकित शर्मा, जाकी खान, राजेश गिहार आदि लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार