बरेली: चाइनीज मांझे से कटा युवक का गाल, आए 20 टांके

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। शहर में आए दिन चाइनीज मांझे से कटकर घायल होने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को भी एक युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। मिशन कंपाउंड में रहने वाले विवेक मार्टिन श्यामगंज फ्लाईओवर के रास्ते से अपने घर लौट रहे थे। पुल के ऊपर अचानक चाइनीज मांझा उनके …

बरेली, अमृत विचार। शहर में आए दिन चाइनीज मांझे से कटकर घायल होने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को भी एक युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। मिशन कंपाउंड में रहने वाले विवेक मार्टिन श्यामगंज फ्लाईओवर के रास्ते से अपने घर लौट रहे थे।

पुल के ऊपर अचानक चाइनीज मांझा उनके गाल को काटता हुआ निकल गया। इसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने उन्हें पास के ही अस्पताल पहुंचाया और इलाज करवाया। उनके गाल में होंठ के ऊपर से जबड़े तक करीब 20 टांके आए हैं। चेहरे का मांझे से कटा हुआ हिस्सा अभी तक निष्क्रिए है।

संबंधित समाचार