बरेली: बीकॉम के प्रश्नपत्र को लेकर मंथन, नये पैटर्न पर होगी परीक्षा
बरेली, अमृत विचार। बीए, बीएससी के प्रश्नपत्रों के बाद बीकॉम के प्रश्नपत्रों को तैयार करने को लेकर बुधवार को रुहेलखंड विश्वविद्यालय में मंथन हुआ। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने बरेली कॉलेज के वाणिज्य विभागाध्यक्ष डाॅ. राजीव मेहरोत्रा के साथ बैठक की। बैठक में बीकॉम के सभी अलग-अलग समूह के प्रश्नपत्रों को लेकर चर्चा की गई …
बरेली, अमृत विचार। बीए, बीएससी के प्रश्नपत्रों के बाद बीकॉम के प्रश्नपत्रों को तैयार करने को लेकर बुधवार को रुहेलखंड विश्वविद्यालय में मंथन हुआ। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने बरेली कॉलेज के वाणिज्य विभागाध्यक्ष डाॅ. राजीव मेहरोत्रा के साथ बैठक की। बैठक में बीकॉम के सभी अलग-अलग समूह के प्रश्नपत्रों को लेकर चर्चा की गई जिसमें तय हुआ कि सभी अलग-अलग समूह का एक-एक प्रश्नपत्र तैयार किया जाए। इस दौरान बीकॉम ऑनर्स के भी प्रश्नपत्रों को लेकर मंथन किया गया।
गुरुवार को भी अन्य विषयों के शिक्षकों के साथ बैठक कर सभी प्रश्नपत्रों का स्वरूप तय कर दिया जाएगा। जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम भी जारी किया जाएगा, क्योंकि 18 जून तक शासन को परीक्षा के स्वरूप और परीक्षा कार्यक्रम को लेकर जानकारी देनी है। कानपुर, मेरठ समेत कई विश्वविद्यालयों ने स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है।
बैठक में बताया गया कि बीकॉम में ए, बी, सी व अन्य समूह हैं। सभी समूह में अलग-अलग विषय व प्रश्नपत्र हैं। सभी प्रश्नपत्रों को एक में ही शामिल करना है, ऐसे में सभी समूह का अलग-अलग एक प्रश्नपत्र तैयार किया जाए। प्रश्नपत्र में 10 बहुविकल्पीय, पांच अति लघु और एक दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जा सकते हैं। हालांकि प्रश्नपत्र इस तरह से तैयार किया जाएगा ताकि सभी विषयों को शामिल किया जाए, ताकि छात्रों को प्रश्नपत्र हल करने में किसी तरह की परेशानी न हो।
कोरोना की वजह से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। ऐसे में डेढ़ घंटे में सभी विषयों की तैयारी करके परीक्षा देना आसान नहीं होगा। यही वजह है कि विश्वविद्यालय ने बहुविकल्पीय, अति लघु और दीर्घ सभी तरह के प्रश्नपत्रों को शामिल करने का विचार किया है, जबकि कई विश्वविद्यालय सिर्फ बहुविकल्पीय ही परीक्षाएं करा रहे हैं। बैठक में बरेली कॉलेज के गणित विभागाध्यक्ष स्वदेश सिंह, कॉमर्स ऑनर के शिक्षक प्रियम व अन्य मौजूद रहे।
