बरेली: मिशन और किला उपकेन्द्र समेत शहर में गुल रही बिजली

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। शहर में बिजली की व्यव्स्था पूरी तरह से चरमरा गई है। अघोषित कटौती से शहर से लेकर देहात तक के उपभोक्ता बेहाल हो गए है। अधिकारी शहर की बिजली व्यव्स्था नहीं सुधार पा रहे है। मंगलवार को मिशन उपकेन्द्र और किला उपकेन्द्र समेत शहर के कई इलाकों में बिजली कटौती से उपभोक्ता …

बरेली, अमृत विचार। शहर में बिजली की व्यव्स्था पूरी तरह से चरमरा गई है। अघोषित कटौती से शहर से लेकर देहात तक के उपभोक्ता बेहाल हो गए है। अधिकारी शहर की बिजली व्यव्स्था नहीं सुधार पा रहे है। मंगलवार को मिशन उपकेन्द्र और किला उपकेन्द्र समेत शहर के कई इलाकों में बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान रहे।

रात के समय शहर से लेकर देहात तक में लगातार कटौती, ट्रिपिंग और लो-वोल्टेज से भी लोग जूझ रहे है। गर्मी की शुरुआत होते ही बिजली का आंख मिचौली का खेल शुरु हो गया है। मंगलवार को मिशन उपकेन्द्र से जुड़े पोस्टमार्टम रोड पर पेड़ों की कटाई के लिए करीब तीन घंटे से अधिक का शटडाउन लिया गया। जिसके चलते बटलर प्लाजा, सिविल लाइंस चौपुला समेत कई इलाकों में बिजली गुल रही।

इसी तरह किला उपकेन्द्र से जुड़े बाकरगंज, किला कटघर, जसोली, मलूकपुर, गढ़ी चौकी और सुभाषनगर, हरुनगला और सीबीगंज समेत कई जगह पर मंगलवार को बिजली गुल होने से लोग गर्मी से बेढाल हो गए। बताया जा रहा है कि शहर के साथ देहात क्षेत्र में भी लोड अधिक होने से पूरी रात लो-वोल्टेज से लोग परेशान होते रहते है। बिजलीघर के कर्मचारियों को जब फोन किया जाता है तो उनका फोन रिसीव नहीं होता है। इससे बिजली उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति रोष व्यप्त है।

संबंधित समाचार