हल्द्वानी: कल से शुरू होगी ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग, सात घंटे इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। गर्मी से लोगों को एक बार फिर परेशान होना पड़ सकता है। शहर में ऊर्जा निगम की ओर से बिजली घरों में ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग का काम शुरू किया जा रहा है। इस दौरान क्षेत्र में सात घंटे बिजली गुल रहेगी। ऊर्जा निगम के अधिशाषी अभियंता देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि …

हल्द्वानी, अमृत विचार। गर्मी से लोगों को एक बार फिर परेशान होना पड़ सकता है। शहर में ऊर्जा निगम की ओर से बिजली घरों में ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग का काम शुरू किया जा रहा है। इस दौरान क्षेत्र में सात घंटे बिजली गुल रहेगी।

ऊर्जा निगम के अधिशाषी अभियंता देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि 16 जून से शहर के अलग-अलग बिजली घरों में 33/11 केवी के उपसंस्थानों की टैस्टिंग का काम शुरू किया जा रहा है। इससे ट्रांसफार्मर में आ रही कमी के बारे में पता लगाया जाएगा। बताया कि इस दौरान उक्त में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली गुल रहेगी। ईई बिष्ट ने लोगों से अपना सहयोग देने की अपील की है। कहा कि लोगों की ओर से लगातार बिजली गुल होने की शिकायत आ रही है। इसे देखते हुए विभाग ट्रांसफार्मरों की टैस्टिंग का काम शुरू कर रहा है।

यहां होगी ट्रांसफार्मर की टैस्टिंग
16 जून- गौलापार
18 जून- सुभाष नगर
19 जून- काठगोदाम
24 जून- बनभूलपुरा
26 जून- केडी चौराहा
28 जून- रानीबाग

संबंधित समाचार