पीलीभीत: सरेशाम शहर के बीच मुख्य बाजार में गैंगवार, कई चोटिल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र में स्टेशन रोड पर मैनी कलेक्शन के पास दबंग युवकों के दो गुटों में सोमवार को तीन बजे जमकर मारपीट हुई। लगभग 15 से 20 युवक सड़क पर लाठी-डंडे, हॉकी, विकेट व लोहे की रॉड से मारपीट करते रहे, जिसमें दोनों गुटों के लोग लहूलुहान भी हो गए। इस …

पीलीभीत, अमृत विचार। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र में स्टेशन रोड पर मैनी कलेक्शन के पास दबंग युवकों के दो गुटों में सोमवार को तीन बजे जमकर मारपीट हुई। लगभग 15 से 20 युवक सड़क पर लाठी-डंडे, हॉकी, विकेट व लोहे की रॉड से मारपीट करते रहे, जिसमें दोनों गुटों के लोग लहूलुहान भी हो गए।

इस दौरान एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर भी चले। घटना के समय बाजार मे काफी भीड़भाड़ होने से लोगों में भगदड़ मच गई। कई राहगीर भी चपेट में आ कर घायल हो गए। दुकानदारों ने दबंग बदमाशों को समझाने का प्रयास किया तो यह लोग दुकानदारों पर ही हमलावर होते दिखे। जिसके चलते दुकानदारों ने दुकान में घुसकर अपनी जान बचाई।

लगभग 15 मिनट तक हुई मारपीट के बाद कोतवाली में तैनात कांस्टेबल नितिन कौशिक अपने अन्य साथियों के साथ उधर से निकल रहे थे। पुलिस को देख झगड़ रहे युवक भाग निकले। थाना सुनगढ़ी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल आकाश, अरविंद व एक सिख युवक का मेडिकल कराया है।

संबंधित समाचार