बरेली: ड्राइवर व हेल्पर की हत्या कर लूटा ट्रक, हत्यारे की बताई जगह पर मिला कंकाल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। चालक और हेल्पर की हत्या कर दोनों की लाशें रामगंगा में फेंक ट्रक लूटने की सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। घटनाक्रम चंदौसी का बताया जा रहा है लेकिन दो आरोपी बीती रात बरेली में पकड़े गए है। पकड़े गये आरोपियों की निशानदेही पर चंदौसी पुलिस ने कैंट थाना पुलिस की मदद से …

बरेली, अमृत विचार। चालक और हेल्पर की हत्या कर दोनों की लाशें रामगंगा में फेंक ट्रक लूटने की सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। घटनाक्रम चंदौसी का बताया जा रहा है लेकिन दो आरोपी बीती रात बरेली में पकड़े गए है। पकड़े गये आरोपियों की निशानदेही पर चंदौसी पुलिस ने कैंट थाना पुलिस की मदद से चौबारी में रामगंगा किनारे से कंकाल बरामद हुआ है। कपड़े भी मिले हैं।

आरोपियों ने कपड़े देखकर कंकाल हेल्पर का बताया है। हत्यारों ने गला घोटकर हत्या करना कबूल किया है। 28 मई को वारदात हुई।चंदौसी से दोनों ट्रक लेकर चले थे। मामले में चंदौसी थाने में मुकदमा पहले से दर्ज हुआ है। पुलिस जांच कर रही है। कंकाल को पोस्टमार्टम हाउस लाया गया है। हेल्पर का नाम इरशाद मियां है और वह बिहार का रहने वाला था।

संबंधित समाचार