बरेली: तालाब में नालों का साफ पानी छोड़ा जाएगा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। शहर में संजय कम्युनिटी के तालाब का कायाकल्प तेजी से चल रहा है। इस तालाब को पर्यटन के तौर पर विकसित किया जाएगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करीब आठ करोड़ रुपये से काम कराया जा रहा है। तालाब में हर वक्त साफ पानी की उपलब्धता बनी रही इसके लिए सीवर ट्रीटमेंट …

बरेली, अमृत विचार। शहर में संजय कम्युनिटी के तालाब का कायाकल्प तेजी से चल रहा है। इस तालाब को पर्यटन के तौर पर विकसित किया जाएगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करीब आठ करोड़ रुपये से काम कराया जा रहा है। तालाब में हर वक्त साफ पानी की उपलब्धता बनी रही इसके लिए सीवर ट्रीटमेंट प्लांट यानी एसटीपी लगाया जाएगा। इससे नालों का गंदा पानी साफ करके ही तालाब में जाएगा।

तालाब के करीब 14400 वर्गमीटर एरिया में सरोवर के साथ इनडोर स्टेडियम और रेस्टोरेंट-फूड शॉप भी होगा। वहां दो फूड कियोस्क और एक जागिंग ट्रैक बनाया जाएगा। लोगों के मनोरंजन के लिए वाटर स्पोर्ट की सुविधा होगी, जिसमें बीच में फुव्वारा के साथ तमाम और गतिविधियां देखने को मिलेगी। इसके साथ हरित पट्टी को भी विकसित किया जाना है।

तालाब किनारे बनने वाले इनडोर स्टेडियम में बैडमिंटन के तीन कोर्ट बनाए जाएंगे। स्मार्ट सिटी से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि तालाब के कायाकल्प के लिए इन दिनों रात में काम कराया जा रहा है। इस काम को प्राथमिकता से पूरा कराया जा रहा है। मार्च से चल रहे इस काम में जेसीबी से तालाब के अंदर जमा मलबा निकला जा चुका है।

संबंधित समाचार