अल्मोड़ा: मलबा आने से धौलछीना दियारी मोटर मार्ग पर यातायात ठप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण धौलछीना दियारी मोटर मार्ग को काफी नुकसान पहुंचा है। इस मार्ग पर मलबा आने के कारण जहां यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। वहीं आसपास की पेयजल लाइनों को भी नुकसान पहुंचा है। विकास खंड भैंसियाछाना में लगातार हो रही बारिश के …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण धौलछीना दियारी मोटर मार्ग को काफी नुकसान पहुंचा है। इस मार्ग पर मलबा आने के कारण जहां यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। वहीं आसपास की पेयजल लाइनों को भी नुकसान पहुंचा है।
विकास खंड भैंसियाछाना में लगातार हो रही बारिश के कारण धौलछीना दियारी मोटर मार्ग पर जगह-जगह मलबा आ गया है।

कई जगहों पर सड़क मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कांचुला प्राइमरी स्कूल के पास बना कलवर्ट भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के चलते दियारी के पजैणा तोक की पेयजल लाइन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

जबकि पेयजल टैंक को भी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों ने बताया कि यातायात के बंद होने के कारण अब लोगों को इधर-उधर जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों से बंद पड़े मार्ग को खोलने की मांग की है।

संबंधित समाचार