हल्द्वानी: मैदान में चढ़ा, पहाड़ पर मामूली बढ़ा पेंशन का आंकड़ा
बबीता पटवाल, अमृत विचार। कोरोना काल में उत्तराखंड में किसान, वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन योजनाओं में पहाड़ी और मैदानी इलाकों में उतार-चढ़ाव जारी है। खास बात यह है कि ये योजनाएं पहाड़ के बजाय मैदानी इलाकों में ज्यादा चढ़ी हैं। इन योजनाओं में पात्र लाभार्थियों को हर माह 1200 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती …
बबीता पटवाल, अमृत विचार। कोरोना काल में उत्तराखंड में किसान, वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन योजनाओं में पहाड़ी और मैदानी इलाकों में उतार-चढ़ाव जारी है। खास बात यह है कि ये योजनाएं पहाड़ के बजाय मैदानी इलाकों में ज्यादा चढ़ी हैं। इन योजनाओं में पात्र लाभार्थियों को हर माह 1200 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। आंकड़ों की बात करें तो पहाड़ी इलाकों में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है।
किसान पेंशन पाने वाले पात्र
नैनीताल छठे पायदान पर
हरिद्वार- 3740
पौड़ी गढ़वाल- 3716
टिहरी गढ़वाल- 3352
उत्तरकाशी- 2467
पिथौरागढ़- 2431
नैनीताल- 2380
यूएस नगर- 1976
चंपावत- 1328
अल्मोड़ा- 1200
रुद्रप्रयाग- 996
चमोली- 981
बागेश्वर- 800
देहरादून- 740
विकलांग पेंशन पाने वाले पात्र
नैनीताल : सातवें पायदान पर
हरिद्वार- 10644
यूएस नगर- 10198
देहरादून- 10194
टिहरी गढ़वाल- 7569
पौड़ी गढ़वाल- 6508
अल्मोड़ा- 6081
नैनीताल- 5587
उत्तरकाशी- 3716
पिथौरागढ़-3205
चमोली- 2964
बागेश्वर- 2561
चंपावत- 2272
रुद्रप्रयाग- 2215
विधवा पेंशन पाने वाले पात्र
नैनीताल: चौथे पायदान पर
यूएस नगर – 26836
हरिद्वार- 23894
देहरादून- 21900
नैनीताल- 15811
अल्मोड़ा- 15320
पौड़ी गढ़वाल- 14172
टिहरी गढ़वाल- 13698
पिथौरागढ़-10481
चमोली- 8341
रुद्रप्रयाग- 6653
बागेश्वर- 6432
उत्तरकाशी- 6429
चंपावत- 6254
वृद्धावस्था पेंशन पाने वाले पात्र
नैनीताल छठे पायदान पर
हरिद्वार- 84340
यूएस नगर- 68048
देहरादून-54294
अल्मोड़ा- 45853
टिहरी गढ़वाल- 42256
नैनीताल-32774
पौड़ी गढ़वाल- 26931
पिथौरागढ़-20910
उत्तरकाशी- 19458
बागेश्वर- 16502
चमोली- 16059
चंपावत- 13798
रुद्रप्रयाग- 13726
प्रदेश में तीन साल के आंकड़े
वृद्धावस्था
साल लाभार्थी
2019 452598
2020 452624
2021 454985
विधवा
साल लाभार्थी
2019 161307
2020 171689
2021 176421
विकलांग
साल लाभार्थी
2019 70582
2020 72505
2021 73714
किसान
साल लाभार्थी
2019 24729
2020 25796
2021 26108
विभाग अधिक से अधिक लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहता है। सभी जिलों में पेंशन की जानकारी पहुंचाने के लिए कार्यक्रम किए जाते हैं। जिसके चलते नैनीताल जिले में
लाभार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। – केआर जोशी, समाज कल्याण अधिकारी
