लखनऊ: शहर से बाहर जाना है तो नहीं हो परेशान, इन 8 शहरों के बीच रोडवेज की AC बसें 15 जून से

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, लखनऊ। प्रदेश में कोविड—19 के मामलों पर अंकुश लगते ही राज्य सड़क परिवहन निगम रोडवेज की एसी बसों की मांग बढ़ गई है। मांग इसलिए भी बढ़ी है कि भीषण गर्मी है। ऐसे में रोडवेज अपनी रुटीन की एसी बस सेवाओं के बेड़े को बढ़ाने जा रहा है। ये बसें लखनऊ से 8 …

अमृत विचार, लखनऊ। प्रदेश में कोविड—19 के मामलों पर अंकुश लगते ही राज्य सड़क परिवहन निगम रोडवेज की एसी बसों की मांग बढ़ गई है। मांग इसलिए भी बढ़ी है कि भीषण गर्मी है। ऐसे में रोडवेज अपनी रुटीन की एसी बस सेवाओं के बेड़े को बढ़ाने जा रहा है। ये बसें लखनऊ से 8 महानगरों के बीच चलेंगी। चिन्हित रूटों पर 64 बसों का अतिरिक्त बेड़ा होगा। जिसमें एसी जनरथ, शताब्दी और वोल्वो बसें हैं। इन बसों का संचालन 15 जून से होगा।

परिवहन निगम की ऑनलाइन सीट बुकिंग में एसी बसों की बढ़ती मांग को देखते हुए अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया गया है। आगामी दिनों में एडवांस में एसी बसों के सीटें फुल है। ऐसे में आठ रूट चिन्हित किए गए हैं जहां एसी बसों की मांग ज्यादा है। क्षेत्रीय प्रंधक पल्लव बोस बताते है कि अतिरिक्त बसों में एडवांस सीटों की बुकिंग 13 जून की रात से खुल जाएगा। किराये में कोई बदलाव नहीं है। वहीं बसों का संचालन शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक हर घंटे किया जाएगा।

इन रूटों पर आठ—आठ अतिरिक्त बसें चलेंगी
लखनऊ से वाराणसी, प्रयागराज, आगरा,गाजियाबाद, गोरखपुर, सहारनपुर, बरेली व बलिया रुट चिन्हित किए गए हैं। क्योंकि इन रूटों पर एसी बसों से चलने वाले यात्रियों की संख्या काफी है।

आलमबाग बस स्टेशन से होगा संचालन
यात्रियों की सुविधा के लिए प्रस्तावित अतिरिक्त बसों का संचालन आलमबाग बस टर्मिनल से होगा। इसके लिए प्लेटफार्म 25, 26, 27 व 28 तय किए गए हैं। ये बसें रात 12 बजे तक यात्रियों की मांग पर संचालित की जाएगी।

संबंधित समाचार