नैनीताल: रिक्शा स्टैंड का पारंपरिक शैली में होगा सौंदर्यीकरण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

 हल्द्वानी/नैनीताल, अमृत विचार। अब नैनीताल के तल्लीताल रिक्शा स्टैंड पहुंचते ही सैलानी उत्तराखंड की लोक शैली से रूबरू हो सकेंगे। पर्यटन तल्लीताल  व मल्लीताल रिक्शा स्टैंड का लोक शैली में विकसित करने जा रहा है। शुक्रवार को नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने तल्लीताल में रिक्शा स्टैंड के लोक शैली में विकसित करने की योजना का …

 हल्द्वानी/नैनीताल, अमृत विचार। अब नैनीताल के तल्लीताल रिक्शा स्टैंड पहुंचते ही सैलानी उत्तराखंड की लोक शैली से रूबरू हो सकेंगे। पर्यटन तल्लीताल  व मल्लीताल रिक्शा स्टैंड का लोक शैली में विकसित करने जा रहा है।

शुक्रवार को नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने तल्लीताल में रिक्शा स्टैंड के लोक शैली में विकसित करने की योजना का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग की ओर से 30 लाख रुपए के बजट से तल्लीताल व मल्लीताल रिक्शा स्टैंड का पारंपरिक शैली में विकास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि नैनीताल में पर्यटन के लिहाज से अभी अधिक तैयारी करने की जरूरत है। सैलानियों के लिए हाईटेक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। पंगूट व रूसी गांव में पूछताछ बूथ स्थापित हो रहा है। पर्यटन नगरी के सौंदर्य एवं विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। सीडीओ  नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि तल्लीताल व मल्लीताल रिक्शा स्टैंड का नवीनीकरण परंपरागत शैली में किया जा रहा है। ताकि नैनीताल आने वाले सैलानियों को उत्तराखंड की  स्थापत्य कल एवं संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर