हल्द्वानी: जिला पंचायत के बैरियर पर गुंडागर्दी, ट्रक चालक को पीटा
हल्द्वानी, अमृत विचार। बेलबाबा मंदिर के पास जिला पंचायत के बैरियर पर वाहन चालक से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। वसूली करने वालों ने विरोध पर चालक को पीट दिया। चालक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार तड़के एक मालवाहक ट्रक राजस्थान से सामान लेकर हल्द्वानी आ रहा …
हल्द्वानी, अमृत विचार। बेलबाबा मंदिर के पास जिला पंचायत के बैरियर पर वाहन चालक से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। वसूली करने वालों ने विरोध पर चालक को पीट दिया। चालक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
शुक्रवार तड़के एक मालवाहक ट्रक राजस्थान से सामान लेकर हल्द्वानी आ रहा था। सुबह चार बजे ट्रक चालक को बेलबाबा मंदिर के पास वन विभाग के बैरियर पर रोका गया। चालक ने प्रवेश के लिए बैरियर पर सौ रुपये की पर्ची कटाई। लेकिन कथित तौर पर वसूली करने वाले जिला पंचायत के कर्मियों ने चालक से दो सौ रुपये की मांग की।
चालक ने ज्यादा वसूली पर विरोध जताया। आरोप है कि बैरियर में मौजूद जिपं कर्मियों ने चालक से गाली-गलौच और मारपीट की। उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर थाना अफजलगढ़ निवासी चालक नरेंद्र कुमार ने इस संबंध में टीपी नगर चौकी पुलिस से लिखित शिकायत की। चालक के साथ शिकायत करने पहुंचे टीपीनगर के कारोबारियों ने भी अवैध वसूली पर सवाल उठाए। उन्होंने अवैध वसूली और मारपीट करने वाले कर्मियों का पता लगाने और कार्रवाई की मांग की। चौकी प्रभारी सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
