लखनऊ: मध्यांचल एमडी बिफरे, कहा- लापरवाही किसी भी स्तर से बर्दाश्त नहीं की जाएगी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, लखनऊ। शहर की बिगड़ती बिजली व्यवस्था को लेकर मध्यांचल मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) ने गुरुवार को विद्युत उपकेंद्रों का निरीक्षण किया। कमियां मिलने पर बिफर गए। अभियंताओं को हिदायत देते हुए कहा कि काम में लापरवाही किसी भी स्तर से बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करने …

अमृत विचार, लखनऊ। शहर की बिगड़ती बिजली व्यवस्था को लेकर मध्यांचल मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) ने गुरुवार को विद्युत उपकेंद्रों का निरीक्षण किया। कमियां मिलने पर बिफर गए। अभियंताओं को हिदायत देते हुए कहा कि काम में लापरवाही किसी भी स्तर से बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करने का आदेश दिया।

शहर बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने और उपभोक्ताओं को सहूलियत देने के लिए मध्यांचल निगम की ओर से कवायद कर दी गई। निगम की ओर से निर्देशित किया गया है कि सर्किल और डिवीजन के आफिसर सुबह 10 बजे अपने क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। इस प्रकरण में गुरुवार को मध्यांचल निगम के एमडी कूपर रोड, इंदिरानगर सेक्टर 25 सहित कई और डिवीजन और उपखंड कार्यालयों का भ्रमण किया गया।

एमडी सूर्यपाल गंगवार ने संबंधित अधिकारियों का सख्त हिदायत दी कि अपने जिम्मेदारियों को समझे और विभाग और उपभोक्ताओं की बेहतरी के लिए काम करे। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का उपभोक्ताओं का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करें। इस दौरान किसी भी अधिकारी और कर्मचारी द्वारा काम में कोई भी कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। आप सभी लोगों की जवाबदेही तय हो गई है।

उन्होंने निर्देशित किया गया क्षेत्रिय अधिकारी अपने कार्यालयों पर पहुंचने के बाद सर्किल और डिवीजन का भ्रमण कर रहे अधिकारियों को अपना रिपोर्ट देंगे। इसके साथ ही उपकेंद्र या उपखंड कार्यालय संबंधित सभी कर्मचारियों के गतिविधियों की भी बारिकी से जानकारी देंगे। उन्होंने मध्यांचल निगम के सभी सर्किल, डिवीजनों और उपखंडों संबंधित इलाकों की सप्लाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि कहा कि सप्लाई व्यवस्था को मेंनटेंन कर विभाग की छवि को जनता के बीच बेहतर कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों का निर्देशित किया कि वे सभी लोग उपभोक्ताओं का सही समय से बिल देकर राजस्व वसूली में तेजी लाए। राजस्व वसूली में लापरवाही होने पर संबंधित अ​धिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार