हल्द्वानी: जुलाई तक इंटरनेट कनेक्टिविटी से जुड़ जाएंगे सभी डिग्री कॉलेज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। उच्च शिक्षा मंत्री ने जुलाई तक सभी डिग्री कॉलेजों को इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ने के आदेश जारी कर दिए हैं। कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा को देने के लिए यह निर्णय लिया गया था लेकिन 106 में से 83 कॉलेज ही इंटरनेट सेवा से जुड़ पाए हैं। कॉलेजों में पढ़ …

हल्द्वानी, अमृत विचार। उच्च शिक्षा मंत्री ने जुलाई तक सभी डिग्री कॉलेजों को इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ने के आदेश जारी कर दिए हैं। कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा को देने के लिए यह निर्णय लिया गया था लेकिन 106 में से 83 कॉलेज ही इंटरनेट सेवा से जुड़ पाए हैं।

कॉलेजों में पढ़ रहे तकरीबन आधे छात्र-छात्राएं ऑनलाइन क्लासेज से छूट गए हैं। इसे देखते हुए उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अफसरों को जुलाई तक सभी कॉलेजों में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह सुचारू करने के आदेश दिए हैं। कॉलेजों को नेट कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए जीओ कंपनी से करार किया गया। वर्तमान में करीब 80 फीसदी यानी 83 कॉलेजों को नेट कनेक्टिविटी से जोड़ा जा चुका है।

संबंधित समाचार