बरेली: ऑनलाइन शुरू होगी प्री-पीएचडी पाठ्यक्रम की पढ़ाई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। पीएचडी में प्रवेश लेने वाले छात्रों की कोरोना की वजह से रुकी पढ़ाई जल्द शुरू होगी। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने प्री पीएचडी पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए ऑनलाइन पढ़ाई का प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है। छह माह के पाठ्यक्रम में शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ऑफलाइन पढ़ाई शुरू करायी जाएगी। शोध निदेशक …

बरेली, अमृत विचार। पीएचडी में प्रवेश लेने वाले छात्रों की कोरोना की वजह से रुकी पढ़ाई जल्द शुरू होगी। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने प्री पीएचडी पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए ऑनलाइन पढ़ाई का प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है। छह माह के पाठ्यक्रम में शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ऑफलाइन पढ़ाई शुरू करायी जाएगी।

शोध निदेशक प्रो. सुधीर कुमार ने बताया कि प्री पीएचडी पाठ्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। जल्द ही तारीख निर्धारित कर इसकी शुरुआत कर दी जाएगी। पीएचडी में 22 विषयों में 327 छात्रों ने प्रवेश लिया है। प्री पीएचडी पाठ्यक्रम छह महीने का होगा। पूरे सेमेस्टर में 35 से 40 लेक्चर होंगे। शुरुआत में ऑनलाइन लेक्चर होंगे। शासन से ऑफलाइन लेक्चर का निर्देश आएगा तो ऑफलाइन लेक्चर आयोजित कराए जाएंगे जिसमें 100-100 अंकों के दो प्रश्नपत्र होंगे।

इसमें 70 अंक के प्रश्नपत्र की परीक्षा सेमेस्टर के अंत में होगी और दो टेस्ट सेमेस्टर के मध्य होंगे, जिसके 15-15 अंक के साथ कुल 30 अंक होंगे। 50 अंक प्रोजेक्ट के होंगे। कुल 250 अंकों का मूल्यांकन किया जाएगा।

पहला टेस्ट जुलाई और दूसरा अक्टूबर में लिया जाएगा। नवंबर मध्य में सेमेस्टर परीक्षा होगी। उसके बाद प्रोजेक्ट का मूल्यांकन होगा। दिसंबर के पहले सप्ताह में परिणाम जारी कर दिया जाएगा। उसके बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और जनवरी अंत तक सिनाप्सिस (रूपरेखा) जमा करनी होगी।

संबंधित समाचार