कार्बेट नेशनल पार्क में 50 साल बाद मिला विलुप्त जाति का ‘एग ईटर स्नेक’, अधिकारी अचंभित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। कार्बेट नेशनल पार्क में पांच दशक पूर्व विलुप्त घोषित एग ईटर स्नेक (पक्षियों के अंडे खाने वाला सांप) मिला है। इसे उत्तराखंड में एक दशक बाद देखा गया है। विलुप्त घोषित इस सांप के मिलने से वन विभाग के अधिकारी अचंभित और उत्साहित भी हैं। पार्क के कालागढ़ रेंज में इस सांप …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कार्बेट नेशनल पार्क में पांच दशक पूर्व विलुप्त घोषित एग ईटर स्नेक (पक्षियों के अंडे खाने वाला सांप) मिला है। इसे उत्तराखंड में एक दशक बाद देखा गया है। विलुप्त घोषित इस सांप के मिलने से वन विभाग के अधिकारी अचंभित और उत्साहित भी हैं। पार्क के कालागढ़ रेंज में इस सांप को एक घर से रेस्क्यू किया गया।

पार्क के वार्डन आरके तिवारी ने रेस्क्यू किए गए सांप के विलुप्त घोषित एग ईटर होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि यह सांप राष्ट्रीय पशु बाघ की भांति वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत पहली श्रेणी में आता है। रेंज में यह सांप मिलने से अंदेशा जताया जा रहा है कि आसपास इस प्रजाति के और भी सांप पाए जा सकते हैं। यह सांप एक बार में 40-50 अंडे देता है। इसके लिए सांप की निगरानी कराई जा रही है।