सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि से पहले अंकिता ने लिया सोशल मीडिया से ब्रेक, क्या ट्रोलिंग से बचना है मकसद?
मंबई। एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया है। अंकिता ने तीन जून की सुबह एक पोस्ट लिख इस बात की जानकारी दी। अंकिता का सुशांत सिंह राजपूत की पहली डेथ एनिवर्सरी से चंद दिन पहले ऐसा करना कई लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। इसलिए वे …
मंबई। एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया है। अंकिता ने तीन जून की सुबह एक पोस्ट लिख इस बात की जानकारी दी। अंकिता का सुशांत सिंह राजपूत की पहली डेथ एनिवर्सरी से चंद दिन पहले ऐसा करना कई लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। इसलिए वे एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं।
अंकिता ने लिया सोशल मीडिया से ब्रेक
सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने गुरुवार को अपने पोस्ट में लिखा है, ‘यह अलविदा नहीं है, बाद में मिलते हैं।’ हालांकि, अंकिता ने यह नहीं बताया है कि वह सोशल मीडिया से दूरी क्यों बना रही हैं, लेकिन यूजर्स कॉमेंट बॉक्स में इसे सुशांत सिंह राजपूत से जोड़कर देख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- अंकिता को पता है कि सुशांत की पहली बरसी नजदीक है, बहुत पब्लिसिटी पा ली सुशांत के नाम पर, इसलिए अब अंडरग्राउंड होते हैं और फिर बाद में कमबैक करेंगे। यूजर्स ने अंकिता को हिपोक्रेट करार दिया है। कुछ लोग अंकिता से ब्रेक लेने का कारण भी पूछते दिखे. लोगों का ये भी कहना है कि सुशांत की बरसी के दौरान ट्रोलिंग से बचने के लिए अंकिता ने ब्रेक लिया है।
साल 2020 में भी सुशांत की मौत के बाद जब अंकिता के अकाउंट से कोई पोस्ट नहीं किया गया तब लोगों ने अंकिता को ट्रोल किया था। वहीं सुशांत के निधन के बाद हंसते हुए या डांस करते हुए फोटो-वीडियो डालने पर भी लोगों ने अंकिता की आलोचना की थी। हालांकि अंकिता ने भी ट्रोल्स को करारा जवाब दिया था।
आज ही के दिन सुशांत ने लिखा था आखिरी पोस्ट
अंकिता लोखंडे की इस पोस्ट को लेकर खास बात ये भी है कि आज ही के दिन यानी 3 जून 2020 को ही सुशांत सिंह राजपूत ने भी अपना आखिरी पोस्ट शेयर किया था। उनका वो पोस्ट अपनी मां के नाम था। उन्होंने कई तस्वीरों का एक कोलाज शेयर करते हुए लिखा था, ‘आंसुओं की बूंदों से धुंधला अतीत ऊपर उठ रहा है, मुस्कान को तराशने वाले अनंत सपने और एक क्षणभंगुर जीवन, दोनों के बीच सुलझने की प्रक्रिया… मां।’
आपको बता दे कि अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजूपत ने ‘पवित्र रिश्ता’ शो में एकसाथ काम किया था। ‘मानव’ और ‘अर्चना’ के रूप में जहां दोनों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, वहीं सेट पर ही दोनों में प्यार भी हुआ। दोनों ने 6 साल तक एक दूसरे को डेट किया। लिव इन में भी रहे, लेकिन 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। साल 2020 में सुशांत की मौत के करीब एक महीने बाद अंकिता लोखंडे ने यह कहा था लोग उन्हें सुशांत संग ब्रेकअप के लिए दोष दे रहे हैं, जबकि किसी को सच नहीं पता।
