शाहजहांपुर: मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाकर महंगी दवा खरीदने को करता था मजबूर, डॉक्टर गिरफ्तार
शाहजहांपुर, अमृत विचार। मरीजों पर दबाव बनाकर अपने मेडिकल स्टोर से महंगी दवा खरीदने के लिए मजबूर करने वाले डॉ. अनिल राज को पुलिस ने सीतापुर बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। डॉ. अनिल राज के खिलाफ 11 मई को तिलहर के गांव महमदपुर निवासी रजनीश कुमार और थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के गांव मिश्रीपुर …
शाहजहांपुर, अमृत विचार। मरीजों पर दबाव बनाकर अपने मेडिकल स्टोर से महंगी दवा खरीदने के लिए मजबूर करने वाले डॉ. अनिल राज को पुलिस ने सीतापुर बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। डॉ. अनिल राज के खिलाफ 11 मई को तिलहर के गांव महमदपुर निवासी रजनीश कुमार और थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के गांव मिश्रीपुर निवासी शान मिया ने चौक कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पीड़ित रजनीश कुमार का आरोप था कि डॉक्टर अनिलराज ने उन्हें लक्ष्मी मेडिकल स्टोर से दवा लाने को कहा, जिसकी कीमत सात हजार रुपये होती थी। उसे दवाइयों के सही मूल्य की जानकारी तब हुई जब वह दवाइयों के रेपर लेकर दूसरे मेडिकल स्टोर पर गया, तो वहां दवाइयां 1100 रुपये में मिलीं। दूसरे मेडिकल स्टोर से दवाइयां लाने की जानकारी पर डॉ. नाराज हो गए डॉक्टर ने गालियां देकर उनके मरीज पिता रीतराम को जबरन बेड से उतार दिया।
जानकारी करने पर पता चला कि जिस स्टोर से डॉक्टर दवा लाने का दबाव बना रहे थे, उस स्टोर पर उनका बेटा बैठता है। इसी तरह का आरोप लगाते हुए शानमियां ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के संचालक डॉ. अनिलराज का सगा साला निकला। उसने पीड़ित रजनीश पर समझौते का दबाव बनाया तो उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके बाद से पुलिस टीमें डॉ. अनिलराज की गिरफ्तारी के लिए लगी हुईं थी। मंगलवार तड़के चौक कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डॉ. अनिलराज को सीतापुर बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया।
मेडिकल कॉलेज में जब मरीज को ट्रामा सेंटर लाए जाने के दौरान जब मरीजों को होल्डिंग एरिया में रखा जाता था, उस वक्त डॉ. अनिलराज लोगों से प्राइवेट में इलाज कराने की बात कहता था और मनमाने मेडिकल स्टोर से महंगे दामों पर दवा खरीदकर मंगवाता था। मरीजों और उनके तीमारदारों की इस तरह की शिकायत के बाद दर्ज मामले में आरोपी डॉ. को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। -एस आनंद, एसपी
