कोरोना का ऐसा खौफ, पिता की मौत के बाद बेटों ने नहीं दिया कंधा, जेसीबी से कराया जमीन में दफन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

संतकबीर नगर। यूपी के संतकबीर नगर में कोविड-19 से पिता की मौत के बाद डरे हुए बेटों ने पिता के शव को कंधा न देकर जेसीबी से उठाकर जमीन में दफना दिया। मामला संतकबीर नगर के परसा शुक्ला गांव का है। यहां राम ललित नाम के एक किसान बीमार हो गए। इलाज के लिए उन्हें …

संतकबीर नगर। यूपी के संतकबीर नगर में कोविड-19 से पिता की मौत के बाद डरे हुए बेटों ने पिता के शव को कंधा न देकर जेसीबी से उठाकर जमीन में दफना दिया। मामला संतकबीर नगर के परसा शुक्ला गांव का है।

यहां राम ललित नाम के एक किसान बीमार हो गए। इलाज के लिए उन्हें गोरखपुर ले जाया गया तो पता चला कि वे कोविड पॉजिटिव हैं। बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

हालांकि राम ललित के तीन जवान बेटे और कई पोते हैं, लेकिन उनके बेटों को लगा कि पिता के शव को कंधा देने से कहीं उनकी भी कोविड के कारण मौत न हो जाए। लिहाज वे किराए पर एक जेसीबी मशीन लेकर आए, इसकी मदद से उन्होंने अपने खेत में एक गहरा गड्ढा खुदवाया। फिर यह मशीन अपने घर ले गए।

गांव के बाहर खेत में दफन कराया पिता का शव

पड़ोसियों ने बताया कि मृतक काफी दिनों से टीबी का मरीज था, जिससे उसकी तबीयत काफी बिगड़ चुकी थी। बच्चों ने उसे कोरोना संक्रमित समझकर मुखाग्नि देने से इनकार कर दिया और उन्हें जेसीबी के माध्यम से जमीन में दफन करवा दिया।

वहीं मृतक के बेटों ने बताया कि निजी अस्पताल ने उन्हें कोरोना बताया था। लोगों की सुरक्षा को दिखते हुए शव को किसी को छूने नहीं दिया गया। पिता को गांव के बाहर खेत में दफन कर दिया गया है। बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था।

संबंधित समाचार