बरेली: दरवाजा देर से खोलने पर डांटा तो पत्नी ने पीया तेजाब, मौत
बरेली, अमृत विचार। दरवाजा देर में खोलने पर पति ने पत्नी की फटकार लगा दी। इससे नाराज पत्नी ने घर में रखा तेजाब पी लिया। परिवार ने उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। परिवार ने एसएसपी से मुलाकात कर शव का पोस्टमार्टम न करने की अपील की …
बरेली, अमृत विचार। दरवाजा देर में खोलने पर पति ने पत्नी की फटकार लगा दी। इससे नाराज पत्नी ने घर में रखा तेजाब पी लिया। परिवार ने उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। परिवार ने एसएसपी से मुलाकात कर शव का पोस्टमार्टम न करने की अपील की लेकिन एसएसपी ने उसकी बात मानने से इंकार कर दिया।
संजय नगर निवासी सुनील कुमार मजदूरी करते हैं। कुछ दिन पहले उनके पिता डालचंद की मौत हो गई थी। वह पिता की अस्थियों के विसर्जन के लिए हरिद्वार गए थे। शनिवार सुबह वह घर लौटा। उसने दरवाजा खटखटाया तो सुमन ने करीब 20 मिनट बाद दरवाजा खोला। इससे गुस्साए सुनील ने सुमन की डांट लगा दी। इसके बाद वह कमरे में चला गया।
इधर, नाराज सुमन ने तेजाब पी लिया। तबियत बिगड़ने पर परिवार ने उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दोपहर में सुनील अपने ससुर के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचा और पत्नी का पोस्टमार्टम न कराने की अपील की लेकिन एसएसपी ने उसकी बात मानने से इनकार कर दिया।
