काशीपुर: कोरोना कॉल में सरकार को बदनाम करने वाले को नहीं बख्शा जाएगा – अरविंद पांडेय
काशीपुर, अमृत विचार। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री एवं कोविड जिला नोडल प्रभारी अरविंद पांडेय ने काशीपुर के मंडी गेस्ट हाउस में समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शनिवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने स्वास्थ्य से संबंधित एवं प्रशासनिक स्तर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मंडी समिति के सभागार में आयोजित बैठक में मंत्री अरविंद पांडेय ने …
काशीपुर, अमृत विचार। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री एवं कोविड जिला नोडल प्रभारी अरविंद पांडेय ने काशीपुर के मंडी गेस्ट हाउस में समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
शनिवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने स्वास्थ्य से संबंधित एवं प्रशासनिक स्तर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मंडी समिति के सभागार में आयोजित बैठक में मंत्री अरविंद पांडेय ने नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी से कोविड से संबंधित जानकारी प्राप्त की और वर्तमान स्थिति पर भी चर्चा की गई। स्वास्थ्य संबंधित मामलों पर समीक्षा करते हुए पांडेय ने पुलिस क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रह्लाद कोंडे को निर्देश दिया की उनके पास यदि कोई अस्पताल संबंधित शिकायत लेकर आता है तो उसकी ऊचित जांच कर दंडात्मक कार्यवाही होनी चाहिए।
पूर्व में जिन अस्पतालों की शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं उन पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए और मरीजों को सस्ता और सरल इलाज मिल सके। इसके लिए सरकार द्वारा निर्धारित मानक और मूल्य का अनुपालन होना चाहिए। वही गांव-गांव जाकर कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता पर बल दिया।
करोना कॉल में मोदी सरकार की योजनाओं की प्रशंसा करते हुए मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा इस महामारी के काल में सरकार ने बहुत सराहनीय कार्य किए हैं यदि कोई अपनी गलत हरकतों से सरकार को बदनाम करने का प्रयास करेगा तो उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। समीक्षा बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा, तहसीलदार वीसी पंत समेत कई प्रशासनिक अधिकारी, मेयर ऊषा चौधरी, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष राम मल्होत्रा, पार्षद संघ के संरक्षक गुरविंदर सिंह चंडोक, खिलेंद्र चौधरी आदि शामिल रहे।
