बरेली: परीक्षा का फार्मूला तैयार, शासन के निर्देश का इंतजार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने सत्र 2020-21 की मुख्य परीक्षा के आयोजन के लिए फार्मूला तैयार कर लिया है, लेकिन सिर्फ शासन के निर्देश का इंतजार है। अभी तक उम्मीद है कि स्नातक व परास्नातक के अंतिम वर्ष की परीक्षा होगी, लेकिन प्रश्न पत्र किस तरह से तैयार होगा। ये सभी निर्णय शासन …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने सत्र 2020-21 की मुख्य परीक्षा के आयोजन के लिए फार्मूला तैयार कर लिया है, लेकिन सिर्फ शासन के निर्देश का इंतजार है। अभी तक उम्मीद है कि स्नातक व परास्नातक के अंतिम वर्ष की परीक्षा होगी, लेकिन प्रश्न पत्र किस तरह से तैयार होगा। ये सभी निर्णय शासन को ही लेने हैं। यही वजह है कि विश्वविद्यालय के अधिकारी सभी तरह की तैयारियों में जुटे हैं।

विश्वविद्यालय के अधिकारियों के मुताबिक शासन के निर्देश पर छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने को लेकर रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। पिछले वर्ष छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया गया था और अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित कराई गई थी। पिछली बार कुछ परीक्षाओं का आयोजन हो गया था, जिसकी वजह से छात्रों का मूल्यांकन कर उन्हें प्रोन्नत करने में कोई परेशानी नहीं हुई थी लेकिन इस बार कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं हुई है।

प्रथम वर्ष के छात्रों को तो एक मौका प्रोन्नत करके दे दिया जाएगा लेकिन जो छात्र पिछली बार प्रथम वर्ष से प्रमोट होकर दूसरे वर्ष में आ गए थे। उसे इस वर्ष फिर से बिना परीक्षा के प्रोन्नत करने पर अंतिम वर्ष के मूल्यांकन में दिक्कत होगी। एक तरफ विचार चल रहा है कि पिछले वर्ष की तरह दो घंटे का प्रश्नपत्र तैयार कर लिया जाए लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि जिस तरह से दो घंटे की परीक्षा कराई जा सकती है तो तीन घंटे की परीक्षा में कोई दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि छात्र परीक्षा केंद्र तक जाएंगे।

यह भी तैयारी है कि स्नातक व परास्नातक में सभी विषयों के अलग-अलग पेपर न कराकर सिर्फ विषय का संयुक्त पेपर तैयार कर लिया जाए लेकिन ऐसा करने से छात्रों को परेशानी हो सकती है। इसके अलावा बहुविकल्पीय प्रश्नपत्र भी तैयार करने की तैयारी है। शासन के निर्देश कुछ दिनों में आ सकते हैं लेकिन उसके बाद भी परीक्षा शिड्यूल जारी करने और परीक्षाओं के आयोजन में कम से कम एक महीने का समय लग जाएगा।

संबंधित समाचार