सिद्धार्थनगर में बोले सीएम योगी-कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए यूपी पूरी तरह से तैयार 

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सिद्धार्थनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सिद्धार्थनगर में जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ जंग में मिशन मोड में उतरे सीएम योगी आदित्यनाथ दिन में करीब 11:30 बजे सिद्धार्थनगर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिद्धार्थनगर जिले के जोगिया गांव के प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर निगरानी समिति के लोगों के साथ मुलाकात की। …

सिद्धार्थनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सिद्धार्थनगर में जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ जंग में मिशन मोड में उतरे सीएम योगी आदित्यनाथ दिन में करीब 11:30 बजे सिद्धार्थनगर पहुंचे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिद्धार्थनगर जिले के जोगिया गांव के प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर निगरानी समिति के लोगों के साथ मुलाकात की। उनको दिशा निर्देश दिए और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोगिया का निरीक्षण किया।

उन्होंने जिला अस्पताल में वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण किया। वहां स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ की, उसके बाद ग्रामीण क्षेत्र में निरीक्षण के लिए रवाना हुए। वहीं मुख्यमंत्री कलेक्ट्रेट में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जरूरी निर्देश दिए।

कोरोना की तीसरी लहर के लिए उत्तर प्रदेश पूरी तरह से तैयार

बैठक में सांसद जगदंबिका पाल, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी, विधान परिषद सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी एवम जय प्रकाश निषाद, विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, अमर सिंह चौधरी, श्यामधनी राही एवम भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव मौजूद रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री बस्ती के लिए रवाना हुए।

बैठक के दौरान सीएम ने कोरोना के प्रभावी नियंत्रण की बात की। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के लिए उत्तर प्रदेश ने तैयारी पूरी कर ली है। अस्पतालों में पर्याप्त बेड, आक्सीजन के साथ बच्चों के लिए भी मेडिकल किट की व्यवस्था की गई है।

सीएम ने कहा कि लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। वैक्सीन को लेकर कोई भ्रम नहीं फैलना चाहिए। मंडल स्तरीय समीक्षा बैठकों के बाद वे जिला स्तरीय बैठक कर तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं। लोगों का जीवन और आजीविका बचाना सरकार की प्राथमिकता है।

संबंधित समाचार