सीतापुर: बोलेरो की टक्कर से दो युवकों की मौत, मदद के लिए पहुंची पुलिस से ग्रामीणों की हुई जमकर नोकझोंक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सीतापुर। जिले के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की दोपहर एक तेज रफ्तार बोलेरो ने पैदल जा रहे दो दोस्तों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद अनियंत्रित बोलेरो भी सड़क किनारे जा पलटी। मौके पर काफी भीड़ जुट गई। लोगों ने …

सीतापुर। जिले के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की दोपहर एक तेज रफ्तार बोलेरो ने पैदल जा रहे दो दोस्तों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे के बाद अनियंत्रित बोलेरो भी सड़क किनारे जा पलटी। मौके पर काफी भीड़ जुट गई। लोगों ने बोलेरो पर सवार दो लोगों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई शुरू कर दी।

खबर पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पीटे जा रहे बोलेरो सवार लोगों को बचाने में पुलिसकर्मियों व ग्रामीणों के बीच हाथापाई हुई। बड़ी मुश्किल से पुलिस पीटे जा रहे लोगों को बचाकर निकाल पाई। मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात है। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।

क्या है ये पूरा मामला

महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोलहेपुर गांव निवासी राहुल उर्फ अमरेंद्र (22) पुत्र अमर सिंह गांव के ही अपने दोस्त सौरभ (20) पुत्र प्रताप के साथ बुधवार की दोपहर गांव के ही चौराहे पर खराब हो गए पंखे के ‘पर’ खरीदने गया था। जब वह चौराहे पर पहुंचा, तभी महमूदाबाद की ओर से जा रही तेज रफ्तार बोलेरो ने दोनों युवकों को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।

हादसा देख कर आस-पास मौजूद लोग घटनास्थल पर पहुंचे। वहां काफी भीड़ जमा हो गई। हादसे का शिकार युवकों को जब तक इलाज के लिए ले जाने की तैयारी की तब तक दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने बोलेरो में सवार दो लोगों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। सूत्र बताते हैं कि इस बीच बोलेरो का चालक मौका पाकर भाग निकला। जानकारी होने पर मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची। पुलिस बोलेरो सवार लोगों को बचाने लगी। इस पर भीड़ में मौजूद लोगों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

सूत्रों का दावा है कि पुलिस से लोगों की हाथापाई भी हुई। बड़ी मुश्किल से पुलिस पीटे जा रहे लोगों को खेतों के रास्ते भगाकर बचा ले गई। जानकारी होने पर सीओ रविशंकर प्रसाद सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

कई थानों की फोर्स बुला ली गई है। ग्रामीण बोलेरो चालक को हवाले करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस अधिकारी दोनों मृतक युवकों के परिवारी जनों से वार्ता कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

संबंधित समाचार