तुषार कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 20 साल, अपने सफर पर कही ये बात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल पूरे कर लिये हैं। तुषार कपूर ने बॉलीवुड में अपने सिने करियर की शुरूआत फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ से की थी। यह फिल्म 25 मई 2001 को रिलीज हुयी थी। फिल्म में तुषार के साथ करीना कपूर नजर आई थीं। तुषार ने अपने …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल पूरे कर लिये हैं। तुषार कपूर ने बॉलीवुड में अपने सिने करियर की शुरूआत फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ से की थी। यह फिल्म 25 मई 2001 को रिलीज हुयी थी। फिल्म में तुषार के साथ करीना कपूर नजर आई थीं। तुषार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें उनका और करीना का 20 साल पुराना लुक नजर आ रह है।

तुषार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी पहली फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। तस्वीरों के साथ तुषार ने लिखा, मुझे कुछ कहना है के 20 साल ..बुलंदियों ने सिखाया कि मेहनत रंग लाई है और असफलताओं ने सीख भी दी है।

फिल्म मुझे कुछ कहना है से लेकर फिल्म लक्ष्मी तक का सफर, ऐसा लगता है मानो जैसे आज ही शुरू हुआ है। मुझे स्वीकारने, बेपनाह प्यार देने और कभी न खत्म होने वाले संघर्ष का आभारी हूं। कोई अफसोस नहीं है क्योंकि फिल्मी दुनिया में तो उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और अभी तो लंबा रास्ता तय करना है, हार नहीं माननी है।”

संबंधित समाचार