बरेली: नए के चक्कर में भूले पुराने पुल, कहीं निकले सरिया तो कहीं गड्ढों की भरमार
बरेली, अमृत विचार। शहरवासियों को जाम से बचाने के लिए कई नए पुलों का निर्माण कराया जा रहा है तो वहीं शहर के 3 पुराने पुल राहगीरों के लिए परेशानियों का सबब बन गए हैं। इन पुलों पर गड्ढों की भरमार है। कई जगह सड़क भी उखड़ चुकी है तो कहीं जाल की सरियां भी …
बरेली, अमृत विचार। शहरवासियों को जाम से बचाने के लिए कई नए पुलों का निर्माण कराया जा रहा है तो वहीं शहर के 3 पुराने पुल राहगीरों के लिए परेशानियों का सबब बन गए हैं। इन पुलों पर गड्ढों की भरमार है। कई जगह सड़क भी उखड़ चुकी है तो कहीं जाल की सरियां भी ऊपर निकल आ गई हैं। इस वजह से राहगीर हादसे का भी शिकार हो रहे हैं। बावजूद सेतु निगम के अधिकारी निश्चिंत होकर बैठे हैं। इन पुराने पुलों पर सबसे ज्यादा यातायात का भार भी हैं। इन तीनों पुलों से शहर के अंदर और बाहर दोनों तरफ का ट्रैफिक गुजरता है।
बार-बार सड़क उखड़ती है, हर बार पैच लग जाते हैं
शहर का सबसे पुराना बना किला पुल की स्थिति काफी बदतर हो चुकी है। सड़कों पर गहरे गढ्ढों में फंसकर कई बार बड़े हादसे इस पुल पर हो चुके हैं। हर बार खानापूर्ति के लिए विभाग द्वारा पैच वर्क करा दिया जाता है। कुछ दिनों बाद फिर वहीं हालात बन जाते हैं। सड़क मार्ग द्वारा दिल्ली, मुरादाबाद व अन्य शहरों को जाने वाला हैवी ट्रैफिक इसी पुल से होकर गुजरता है। वहीं शहर के अंदर के इलाकों में आवाजाही करने वाले राहगीर बड़ी संख्या में इस पुल से निकलते हैं। रात के समय भी इस पुल से भारी यातायात गुजरता है ऐसी स्थिति में अधिकारियों की यह लापरवाही लोगों की जान जोखिम में डाल रही है।
गड्ढों के साथ एक्सपेंशन ज्वाइंट भी हो रहे जर्जर
बरेली-बदायूं मार्ग पर बने गन्ना मिल ओवरब्रिज की सड़क पर जगह-जगह गढ्ढे होने से राहगीरों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। इस ओवरब्रिज से बरेली से आगरा, मथुरा, बदायूं व अन्य कई जिलों के लिए जाने वाले वाहन गुजरते हैं जिनमें ट्रक, रोडवेज बसें, निजी गाड़ियां सभी शामिल हैं। पुल पर गहरे गढ्ढों के साथ-साथ कई एक्सपेंशन ज्वाइंट पर भी सड़क टूट रही है। इस कारण से अब पुल से गुजरने में राहगीरों को काफी परेशानियां भी उठानी पड़ रही हैं। लेकिन अधिकारियों को इसकी कोई परवाह नहीं है।

पुल की सड़क पर गढ्ढों से बाहर निकल आईं जाल की सरिया
किला रोड से होते हुए नैनीताल मार्ग पर बना हार्टमैन पुल भी अब खतरों से खाली नहीं है। पुल की सड़क के गढ्ढे कब वाहनों के हादसों का करण बन जाएं कोई नहीं जानता। पुल के गढ्ढे इस कदर उखड़े हुए हैं कि स्लोब के नीचे पड़े लोहे के जाल की सरियां भी सड़क में ऊपर की ओर निकल आई हैं। इस पुल पर ज्यादातर शहर का अंदरूनी ट्रैफिक चलता है। जिसमें बड़ी संख्या में दो पहिया वाहन, कार, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा व अन्य वाहन गुजरते हैं। ऐसी स्थिति में रात के समय वाहनों को ज्यादा खतरा बना रहता है।

