बेहद खूबसूरत हैं विराट कोहली की एक्स गर्लफ्रेंड!, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं तस्वीरें

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर एक लड़की के साथ वायरल हो रही है। चर्चा छिड़ गई कि तस्वीर में अनुष्का की जगह विराट के साथ ये कौन लड़की है? आइए जानते हैं क्या है इस तस्वीर का सच और क्या है ये पूरा मामला? सोशल …

नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर एक लड़की के साथ वायरल हो रही है। चर्चा छिड़ गई कि तस्वीर में अनुष्का की जगह विराट के साथ ये कौन लड़की है? आइए जानते हैं क्या है इस तस्वीर का सच और क्या है ये पूरा मामला?

Izabelle

सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह पुरानी तस्वीर साल 2012 से 2014 के बीच की है, जिसमें विराट अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड इजाबेल लिटे के साथ नजर आ रहे हैं। ब्राजीलियन मॉडल और अभिनेत्री इजाबेल लिटे मॉडलिंग की दुनिया का जाना पहचाना नाम हैं। इजाबेल लिटे कई हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

B'Day Spcl: अनुष्का से पहले इस एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे विराट, दो साल तक किया था डेट - virat-kohli-dated-brazilian-izabelle -leite-before-anushka-sharma

ब्राजीलियन मॉडल और अभिनेत्री इजाबेल के साथ विराट वर्ष 2012 से 2014 तक रिश्ते में थे। उस समय विराट क्रिकेट के क्षेत्र में अपने पांव जमा रहे थे। ये सारी तस्वीरें उसी समय की हैं। हालांकि, ये रिश्ता महज दो साल तक ही चल सका। दो साल एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों आपसी सहमति से अलग हो गए।

Virat Kohli dated Izabelle for two years

विराट कोहली ने इस बारे में कभी कुछ नहीं कहा, लेकिन इजाबेल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘हां, हम दो साल रिलेशनशिप में थे। आपसी सहमति इस रिश्ते को खत्म कर दिया गया।‘ ब्रेकअप के बाद विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को डेट करना शुरू किया। वहीं इजाबेल का नाम अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ भी जुड़ चुका है।

Virat fell in love with Anushka after breakup

बॉलीवुड में इजाबेल ने 2012 में फिल्म ‘तलाश’ से डेब्यू किया था। इसमें आमिर खान के साथ करीना कपूर और रानी मुखर्जी की मुख्य भूमिका थी। इजाबेल ने फिल्म ‘सिक्सटीन’ और पुरानी जींस में भी काम किया है। इसके अलावा वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं। तेलुगू फिल्म ‘नरेंद्र’, ‘मि. मंजू’ और ‘वर्ल्ड फेमस लवर’ में इजाबेल नजर आई थीं।

कौन हैं विराट कोहली की एक्स गर्लफ्रेंड जिनकी तस्वीरें हो रहीं वायरल? आमिर खान की फिल्म में किया था काम

इजाबेल विज्ञापनों की दुनिया का जाना पहचाना चेहरा हैं। उन्होंने लक्मे ब्यूटी प्रोडक्ट्स, प्रॉक्टर एंड गैंबल और बिग बाजार सहित अन्य उत्पादों के लिए विज्ञापन किए। उन्होंने सिंगर गुरु रंधावा के साथ म्यूजिक वीडियो ‘लाहौर’ किया। यूट्यूब पर यह गाना सुपरहिट रहा था।

 

 

संबंधित समाचार