प्राथमिक शिक्षक संघ ने चुनाव ड्यूटी में जान गंवाने वाले शिक्षकों के लिए मांगा एक करोड़ रुपए का मुआवजा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

फतेहपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विजय त्रिपाठी ने आरोप लगाया है कि प्रशासन और शासन चुनाव के दौरान कोरोना से संक्रमित होकर दिवंगत हुए कुल बाईस शिक्षक और शिक्षा मित्रों की मौत का तथ्य छुपा रहा है और मात्र 3 लोगों को ही इस दौरान मरा बता रहा है। विजय त्रिपाठी ने आज …

फतेहपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विजय त्रिपाठी ने आरोप लगाया है कि प्रशासन और शासन चुनाव के दौरान कोरोना से संक्रमित होकर दिवंगत हुए कुल बाईस शिक्षक और शिक्षा मित्रों की मौत का तथ्य छुपा रहा है और मात्र 3 लोगों को ही इस दौरान मरा बता रहा है।

विजय त्रिपाठी ने आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए दावा किया कि पंचायत चुनाव में ट्रेनिंग मतदान आज के दौरान 4 गुना से संक्रमित हुए। कुल 22 शिक्षक और शिक्षा मित्र मौत के शिकार हुए हैं लेकिन शासन और प्रशासन इसे छिपा रहा है और मात्र इससे तीन लोगों की मौत स्वीकार कर रहा है जो गलत है।

इस तथ्य से शासन और प्रशासन को अवगत करा दिया गया है और सभी शिक्षक व शिक्षामित्रों के परिजनों को एक करोड़ रुपए मुआवजा और परिजन को नौकरी दिए जाने की मांग की गई है।

प्रदेश नेतृत्व ने भी शासन को इस तथ्य से अवगत करा दिया गया है। यदि पीड़ित परिवारों को मुआवजा और अनुकंपा के तहत नौकरी नहीं दी गई तो उनका संगठन मामले को उच्च न्यायालय के समक्ष ले जाएगा और शिक्षक व शिक्षामित्र परिवारों के लिए संघर्ष करेगा।

जिला मंत्री ने शासन और प्रशासन पर कोरोना से हुई मौतों को छुपाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि शासन और प्रशासन को पीड़ित परिवारों के साथ न्याय करना चाहिए।

संबंधित समाचार