महान धावक मिल्खा सिंह कोरोना पॉजिटिव, घर पर हुए आइसोलेट
नई दिल्ली/ चंडीगढ। महान भारतीय फर्राटा धावक मिल्खा सिंह कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं और चंडीगढ स्थित अपने आवास पर पृथकवास में हैं। ‘फ्लाइंग सिख’ के नाम से मशहूर 91 साल के मिल्खा सिंह में कोई लक्षण नहीं है। मिल्खा ने कहा ,‘‘हमारे कुछ हेल्पर पॉजिटिव पाये गए हैं लिहाजा परिवार के …
नई दिल्ली/ चंडीगढ। महान भारतीय फर्राटा धावक मिल्खा सिंह कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं और चंडीगढ स्थित अपने आवास पर पृथकवास में हैं। ‘फ्लाइंग सिख’ के नाम से मशहूर 91 साल के मिल्खा सिंह में कोई लक्षण नहीं है।
मिल्खा ने कहा ,‘‘हमारे कुछ हेल्पर पॉजिटिव पाये गए हैं लिहाजा परिवार के सभी सदस्यों की जांच कराई गई। सिर्फ मेरा नतीजा पॉजिटिव आया और मैं हैरान हूं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘मैं पूरी तरह से ठीक हूं और कोई बुखार या कफ नहीं है। मेरे डॉक्टर ने बताया कि तीन चार दिन में ठीक हो जाऊंगा । मैने कल जॉगिंग की ।’’
Flying Sikh Milkha Singh Ji has tested +ive for COVID He has mild fever but is in good spirits and is being treated at home
He has been overwhelmed with the warmth & numerous calls he's received & has thanked all his fans & well wishers for their love & blessings.
Milkha Family— Milkha Singh (@MilkhaOfficial) May 20, 2021
पांच बार के एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मिल्खा सिंह 1960 के रोम ओलंपिक में 400 मीटर फाइनल में चौथे स्थान पर रही। मिल्खा के बेटे गोल्फर जीव मिल्खा सिंह दुबई में है और इसी सप्ताह लौटेंगे।
