माइक हसी ने कहा- T20 वर्ल्ड कप कहीं और हो, भारत जाने को लेकर नर्वस होंगी टीमें

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सिडनी। आईपीएल बायो बबल में कोरोना पॉजिटिव पाये गए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइक हसी ने इस साल के आखिर में टी20 विश्व कप यूएई में कराने की हिमायत करते हुए कहा कि टीमें कोरोना संकट से जूझ रहे भारत जाने को लेकर नर्वस होंगी । चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच रहे हसी कोरोना …

सिडनी। आईपीएल बायो बबल में कोरोना पॉजिटिव पाये गए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइक हसी ने इस साल के आखिर में टी20 विश्व कप यूएई में कराने की हिमायत करते हुए कहा कि टीमें कोरोना संकट से जूझ रहे भारत जाने को लेकर नर्वस होंगी । चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच रहे हसी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए थे। कोरोना के कई मामले आने के बाद आईपीएल का यह सत्र स्थगित कर दिया गया।

माइक हसी ने T20 वर्ल्ड कप को भारत से शिफ्ट करने की मांग की - India TV Hindi News

हसी ने सिडनी लौटने के बाद ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा ,‘‘ भारत में टूर्नामेंट खेल पाना काफी मुश्किल होगा। ’’उन्होंने कहा ,‘‘ हम आईपीएल की आठ टीमों की बात कर रहे हैं और टी20 विश्व कप में भी शायद इतनी ही टीमें होंगी। मेजबान शहर अधिक होंगे । जैसा कि मैने पहले ही कहा कि अलग अलग शहरों में खेलने से जोखिम बढ जायेगा।’’
हसी ने कहा ,‘‘उन्हें काफी बड़ी आपात योजना बनानी होगी। शायद यूएई या कहीं और टूर्नामेंट कराया जा सकता है।

Uncertainty over T20 World Cup to be held in India in 2021 - टी20 विश्वकप अगले साल 2021 में भारत में होगा या नहीं, अभी भी लटकी तलवार - India TV Hindi News

दुनिया भर के कई क्रिकेट बोर्ड भारत में फिर टूर्नामेंट खेलने के लिये टीमें भेजने को लेकर नर्वस होंगे।’’ यूएई विकल्प के तौर पर उभरा है और आईसीसी एक जून को इस पर फैसला लेगा। भारत में अपने अनुभव को लेकर हसी ने कहा कि उनमें लक्षण थे लेकिन उन्हें कभी जिंदगी को लेकर डर नहीं लगा।

कोविड टेस्ट में निगेटिए आए CSK के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी; रविवार को स्वदेश लौटेंगे - Csk batting coach mike hussey tests covid negative to return home on sunday - Latest News

उन्होंने कहा ,‘‘उस समय मुझे बहुत अच्छा नहीं लगा लेकिन ऐसा नहीं लगा कि जिंदगी को कोई खतरा है। मेरे शुरूआती टेस्ट में उतना गंभीर पॉजिटिव नहीं था और हम उम्मीद कर रहे थे कि अगला टेस्ट नेगेटिव आयेगा और मैं ठीक हो जाऊंगा लेकिन मैं फिर पॉजिटिव आ गया।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे कुछ लक्षण अनुभव होने लगे थे और मुझे यकीन हो गया था कि मुझे कोरोना है ।इसके अलावा मैं गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी के साथ ही बैठता था । उसे होने के बाद पूरी संभावना थी कि मुझे होना ही था ।’’

संबंधित समाचार