हल्द्वानी: ग्राम निगरानी समिति करेगी गांवों में कोविड-19 सैंपलिंग की निगरानी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला प्रशासन ने गांवों और पर्वतीय क्षेत्रों में कोविड-19 जांच के लिए ग्राम निगरानी समिति का गठन कर दिया है। इस समिति की देखरेख में मोबाइल सैंपलिंग मेडिकल टीमें पर्वतीय इलाकों में गांव-गांव जाकर कोविड-19 के सैंपल लेंगी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम नैनीताल प्रतीक जैन ने बताया कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की …

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला प्रशासन ने गांवों और पर्वतीय क्षेत्रों में कोविड-19 जांच के लिए ग्राम निगरानी समिति का गठन कर दिया है। इस समिति की देखरेख में मोबाइल सैंपलिंग मेडिकल टीमें पर्वतीय इलाकों में गांव-गांव जाकर कोविड-19 के सैंपल लेंगी।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम नैनीताल प्रतीक जैन ने बताया कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से दैनिक आधार पर सैंपलिंग की निगरानी के लिए ब्लॉक व ग्राम स्तर पर टीमों का गठन किया है। उन्होंने बताया कि  सभी ब्लॉकों के लिए ग्रामीण वार सैंपलिंग रोस्टर बनाया गया है। ग्राम निगरानी समिति में ग्राम प्रधान,

पंचायत सचिव, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, अन्य ग्राम स्तर अधिकारी शामिल हैं। ग्राम स्तर पर भी ग्राम प्रधानों, जन प्रतिनिधियों की भागीदारी भी रहेगी। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग बढ़ाई जाए और कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम होगी।

संबंधित समाचार